पुलवामा में आतंकी हमले में 37 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF जवानों पर अबतक का सबसे बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. CRPF काफिले पर आईईडी विस्फोट से हमला किया गया. इस हादसे में अर्धसैनिक बल के 42 जवान शहीद हो गए और 20 के करीब गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहे था. इसी दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में टक्कर मार दी. बता दें कि सीआरपीएफ के ज्यादातर जवान छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे.
आतंकी हमले के बाद आज सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCS) की बेहद अहम बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होंगे. साथ ही NSA और NSC के सदस्य भी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- पुलवामा हमला: आज होगी अहम बैठक, NIA की टीम हुई रवाना
ये भी पढ़ें- CRPF की चुनौती: कश्मीर को बस्तर के झरोखे से देखिए
आम्रपाली ग्रुप को 200 करोड़ रुपये 31 मार्च तक जमा कराने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को 200 करोड़ रुपये 31 मार्च तक जमा कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इस मामले में कंपनी की तरफ से हलफनामा मांगा और पूछा कि वह बताये कि अब तक किस प्रोजेक्ट में कितने पैसे लगाए गए हैं और किस कंपनी के कौन-कौन डायरेक्टर हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार शर्मा से उनके खाते में मकान खरीदारों का 94 करोड़ रुपये होने को लेकर सफाई मांगा. कोर्ट ने शर्मा को 6.55 करोड़ रुपये 28 फरवरी तक लौटाने को कहा. साथ ही प्रोजेक्ट्स से जुड़ी उन संपत्तियों के आकलन का भी आदेश दिया है जिनकी बिक्री नहीं हो सकती है. कोर्ट ने कहा कि इन संपत्तियों को बेचकर फ्लैट खरीदारों को रकम वापस की जाएगी. इस मामले में अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.
देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी आठ घंटे में पहुंचाएगी. आम लोग रविवार 17 फरवरी से इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ट्वीट करके वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने की जानकारी दी. वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी. उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. सोमवार और गुरुवार को छोड़कर ट्रेन हफ्ते में पांचों दिन चलेगी.
ये भी पढ़ें- जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया कितना सस्ता,कितना महंगा?
खाने-पीने की चीजों के दाम घटने से थोक महंगाई दर में आइ कमी
रिटेल महंगाई दर में नरमी के बाद अब जनवरी में थोक महंगाई दर के मोर्चे पर भी राहत मिली है. जनवरी में थोक महंगाई दर दिसबंर के 3.80 प्रतिशत से घटकर 2.76 प्रतिशत पर आ गई. 2018 के जनवरी में यह 2.84 प्रतिशत थी. RBI के डिप्टी गवर्नर पी के चक्रवर्ती का कहना है कि रिटेल और महंगाई रिटेल महंगाई दरों में गिरावट का मतलब है कि आगे भी महंगाई बढ़ने का जोखिम कम है. यह सरकार के साथ ही आम आदमी के लिए भी अच्छा है.
ICC की रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत कायम
भारतीय टीम की आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बादशाहत कायम है. गुरुवार को जारी रैंकिंग में भारतीय टीम के 116 अंक हैं और वह टॉप पर है. .
दक्षिण अफ्रीका की टीम 110 पॉइंट के साथ दूसरे जबकि न्यूजीलैंड 107 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है. भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी.
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाली दो टी-20 और इसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए आज भारतीय टीम में प्लेयर्स का सिलेक्शन किया जाएगा. सेलेक्टर्स इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम का चयन करेंगे. यह वर्ल्ड कप से पहले टीम की आखिरी सीरीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)