ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानहानि केस में राहुल गांधी को पटना कोर्ट से मिली बेल

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में पटना सिविल कोर्ट से बेल मिल गई है. दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था. ये मामला लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है जब राहुल गांधी ने कहा था, ‘सभी मोदी चोर हैं.’ राहुल गांधी पेशी के लिए खुद शनिवार को पटना कोर्ट पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा क संविधान बचाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी, मेरी लड़ाई संविधान, गरीबों और किसानों को बचाने की है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, सत्यमेव जयते

राहुल गांधी ने पटना कोर्ट में शामिल होने को लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने कहा,

“मैं आज दोपहर 2 बजे पटना में सिविल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होऊंगा, मुझे परेशान करने और डराने के लिए मेरे खिलाफ आरएसएस/बीजेपी में मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा एक और मामला दायर किया गया है. सत्यमेव जयते.”

क्या है पूरा मामला?

2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक रैली में कहा भगोड़े उद्योगपती नीरव और ललित मोदी का उदाहरण देते हुए कहा था, “आखिर सभी चोरों का नाम मोदी क्यों होता है? सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं.” राहुल गांधी के बयान से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भड़क गए थे और उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ अप्रैल में मानहानि का केस दर्ज कराया था.

सुशील मोदी ने केस दर्ज कराते हुए कहा था, “राहुल गांधी के इस तरह के भाषण में मोदी टाइटल वाले व्यक्ति को चोर बताया गया है. इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है.” सुशील मोदी ने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए अदालत से राहुल गांधी को सजा देने की मांग की है.

RSS-बीजेपी मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत

राहुल गांधी पर मानहानि का ये पहला मामला नहीं है. अभी 4 जुलाई 2019 को राहुल गांधी एक और मानहानि मामले को लेकर मुंबई कोर्ट में पेश हुए थे. जिसमें उन्हें 15 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है.

दरअसल, आरएसएस कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने वाले बयान पर मानहानि का मुकदमा किया था. इस मामले में मझगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सीताराम येचुरी और राहुल गांधी को समन भी जारी किया था.

राहुल गांधी ने जमानत मिलने के बाद कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये एक विचारधारा की लड़ाई है. अब मैं 10 गुना ज्यादा ताकत के साथ लड़ूंगा. लगातार हो रहे हमलों से मजा आ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×