ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमानत मिलने के बाद राहुल बोले- ‘हमले हो रहे हैं, मजा आ रहा है’

सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपना इस्तीफा देने के बाद अब राहुल गांधी मानहानि मामले को लेकर मुंबई कोर्ट में पेश हुए. आरएसएस कार्यकर्ता की तरफ से दायर मानहानि मामले में उन्हें जमानत दे दी गई है. राहुल गांधी को 15 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है. उनकी तरफ से एकनाथ गायकवाड़ ने बेल बॉन्ड भरा. राहुल के मुंबई पहुंचते ही उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया. कई समर्थक अभी भी कोर्ट के बाहर जमा हुए हैं. समर्थक राहुल गांधी जिंदाबाद और हम आपके साथ हैं के नारे लगा रहे हैं.

आरएसएस कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने वाले बयान पर मानहानि का मुकदमा किया है. इस मामले में मझगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सीताराम येचुरी और राहुल गांधी को समन भी जारी किया था

राहुल बोले, आगे भी लड़ता रहूंगा

राहुल गांधी ने जमानत मिलने के बाद कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये एक विचारधारा की लड़ाई है. अब मैं 10 गुना ज्यादा ताकत के साथ लड़ूंगा. लगातार हो रहे हमलों से मजा आ रहा है. राहुल ने कहा कि मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़ा हूं. जैसे पिछले पांच साल लड़ा आगे भी उसी तरह लडूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टालनी पड़ सकती है विदेश यात्रा

राहुल गांधी पर उनके बयानों को लेकर कई मामले चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन मामलों को लेकर उन्हें अपनी विदेश यात्रा भी टालनी पड़ सकती है. राहुल गांधी को कुछ ही दिनों में अमेरिका दौरे पर जाना है. उनके इस दौरे के ठीक बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे. बैठक में नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होगी.

0

इस्तीफे का किया था ऐलान

राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के ऐलान किया था. उन्होंने इसके बाद चार पेज का अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर शेयर किया. 4 पन्नों के बयान में राहुल गांधी ने कहा है कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष 2019 लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी उनकी है, पार्टी को नए बदलाव की जरूरत है. ऐसे में वो अपने पद से इस्तीफा देते हैं. राहुल ने जल्द से जल्द नया अध्यक्ष चुनने की भी बात कही.

राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा है कि उनके मन में बीजेपी को लेकर किसी भी तरह का गुस्सा या नफरत नहीं है. लेकिन उन्होंने लिखा कि बीजेपी जैसा भारत बनाना चाहती है. उसका राहुल गांधी विरोध करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×