ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिमिक्री कर खिलौने बेचने वाला वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

गिरफ्तार हुआ ट्रेन में खिलौना बेचने वाला अवधेश दुबे, जानिए क्या है मामला 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ट्रेन में मिमिक्री कर खिलौने बेचते हुए दिखा था. वीडियो वायरल होने के बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को सूरत रेलवे स्टेशन से इस शख्स को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिमिक्री कर खिलौने बेचने वाले का वीडियो हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अवधेश दुबे नाम का एक शख्स ट्रेन में मिमिक्री करते हुए खिलौने बेच रहा है. अपनी मिमिक्री में ये शख्स नेताओं का मजाक बनाते हुए लोगों का मनोरंजन कर रहा है. वीडियो में ये शख्स अपना नाम अवधेश दुबे बताता है.

जानकारी के मुताबिक, अवधेश दुबे वाराणसी का रहने वाला है. दो साल पहले वह वलसाड गया था और तभी से वह वापी और सूरत के बीच सफर करने वाले यात्रियों को खिलौने बेच रहा है.

क्यों किया गया गिरफ्तार?

आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम की कई धाराओं के तहत इस शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार शख्स की पहिचान अवधेश दुबे के रूप में हुई है. आरपीएफ का कहना है कि सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 17204 स्लीपर कोच में अनाधिकृत तरीके से सामान बेचने की वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है.

उसके खिलाफ सीआर 1228/19 यू / एस 144 (ए), 145 (बी), 147 आरए के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्हें सूरत में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया, जहां उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया, उन पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×