ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP सांसद बोले- जायरा वसीम का फैसला सही, जिस्म की नुमाइश गलत

जायरा वसीम के मैनेजर ने अकाउंट हैक होने की खबरों को किया खारिज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दंगल गर्ल जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने आपत्तिजनक बयान दिया है. हसन ने जायरा के फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि अल्लाह की नजर में जिस्म की नुमाइश करना गलत है.

बता दें, रविवार को जायरा वसीम ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बॉलीवुड से अलग होने की घोषणा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी सांसद ने कहा-

इस्लाम ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों में भी महिलाओं के जिस्म की नुमाइश करना मना है. खासतौर से उन पार्ट्स की नुमाइश करना, जिससे दूसरे नामेहरम को सेक्स अपील हो, वो इस्लाम में हराम है. अगर जिस्म की नुमाइश हो रही है और इस तरह के लिबास पहनाए जा रहे हैं, जिससे दूसरे को सेक्स अपील हो रही हो, तो मैं समझता हूं कि उन्होंने (जायरा वसीम) सही किया. क्योंकि वो (फिल्मों में एक्टिंग) एक गुनाह है और जब कोई गुनाह करता है तो वो अल्लाह से दूर हो ही जाता है.’

बॉलीवुड छोड़ने पर जायरा वसीम ने कहा- 'ईमान से दूर जा रही थी'

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से डेब्यु कर रातोंरात मशहूर हुईं कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं. अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे एक पोस्ट में 18 साल की एक्ट्रेस वसीम जायरा ने बॉलीवुड में अपने अच्छे करियर को छोड़ने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया.

उन्होंने कहा, "पांच साल पहले, मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी. मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिया." जायरा ने कहा कि जनता का ध्यान उनकी ओर खिंचने लगा और वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगीं.

इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ‘ईमान’ से बाहर भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग). जब मैंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान में दखल दे रहा था, तो मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था.

जायरा ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं लेकिन वह ये स्वीकार करना चाहती हैं कि उन्हें जो पहचान मिली है, उससे वह वास्तव में खुश नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जायरा वसीम के मैनेजर ने अकाउंट हैक होने की खबरों को किया खारिज

सोमवार दिन में जायरा वसीम के मैनेजर के हवाले से ऐसी खबरें आई थी कि जायरा वसीम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. लेकिन अब जायरा वसीम के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने सामने आकर इन खबरों को खारिज किया है.

मिश्रा ने कहा है, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि उनका (जायरा वसीम) अकाउंट हैक हो गया था. हमने सिर्फ ये कहा था कि हम ये निश्चित तौर पर जानना चाहते हैं कि क्या हुआ था. क्या वो पोस्ट उन्होंने (जायरा वसीम) खुद लिखी थी?’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जायरा के फैसले पर सोशल मीडिया पर ‘दंगल’

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर ‘दंगल’ छिड़ गया है. उमर अब्दुल्ला समेत कुछ नेताओं ने जहां उनके इस फैसले का बचाव किया, तो वहीं लेखक तसलीमा नसरीन उनके फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने इस फैसले को मूर्खतापूर्ण बताया है.

लेखक तसलीमा नसरीन ने जायरा के फैसले की आलोचना करते हुए लिखा कि ये एक मूर्खता भरा फैसला है. नसरीन ने ट्वीट में लिखा-

‘बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस जायरा वसीम अब एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके एक्टिंग करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को खत्म कर दिया. क्या मूर्खता भरा फैसला है! मुस्लिम समुदाय में कितनी टैलेंटेड लड़कियां बुर्के के अंधकार में छिपने को मजबूर हैं.’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जायरा वसीम का बचाव करते हुए लिखा-

‘हम जायरा वसीम के फैसले पर सवाल उठाने वाले कौन होते हैं? वो उसकी जिंदगी है. मैं बस उसे दुआ दूंगा और उम्मीद करता हूं कि वो जो करें उसमें उन्हें खुशी मिले.’

वहीं पूर्व आईएएस शाह फैसल ने जायरा के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर लिखा, 'जायरा वसीम के एक्टर बनने के फैसले का मैंने हमेशा सम्मान किया है. किसी दूसरे कश्मीरी ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा स्टेटस, सफलता और शोहरत हासिल नहीं किया है. और आज जब वो इंडस्ट्री छोड़ रही हैं, तो मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×