ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-अमरोहा में NIA की फिर बड़ी छापेमारी, 5 संदिग्‍ध हिरासत में

एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर एक और छापेमारी को अंजाम दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर एक और छापेमारी को अंजाम दिया है. आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर पिछले दिनों हुई छापेमारी के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. एनआईए ने दिल्ली और अमरोहा में एक बार फिर छापेमारी कर 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई हथियार और डॉक्युमेंट मिले

एनआईए की आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर हुई इस छापेमारी में कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. हथियारों के अलावा इन संदिग्धों से आईएसआईएस का नाम छपे कई पैम्फलेट भी बरामद हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए की टीम ने दिल्ली के जाफराबाद-सीलमपुर इलाके और अमरोहा में छापेमारी की. जिसके बाद यहां से इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.

बड़ी साजिश नाकाम

एनआई ने कुछ दिनों पहले भी ठीक ऐसी ही कार्रवाई की थी, जिसमें 10 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे. अब फिर से एक बार ठीक ऐसी ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एनआई का दावा है कि ये लोग किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे. आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े ये लोग किसी बड़ी आतंकी घटना या फिर किसी नामी व्यक्ति की हत्या को अंजाम दे सकते थे.

एनआईए की तरफ से की जा रही छापेमारी पर सवाल भी खड़े किए गए थे. हिरासत में लिए संदिग्धों के परिवार का कहना था कि उन्हें सुतली बम रखने पर गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा विपक्षी पार्टियां भी इस कार्रवाई को राजनीतिक रंग देने की कोशिश में जुटी हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी-दिल्ली में हुई थी छापेमारी

इस छापेमारी से पहले एनआईए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की जिसके बाद आईएसआईएस के मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के एक सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया गया. इन 17 जगहों में पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में छह जगह, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छह जगह, लखनऊ व हापुड़ में दो-दो जगह और मेरठ में एक जगह छापेमारी की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×