ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10: सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जज लेंगे शपथ, दिल्ली मेयर चुनाव आज

Today Top 10 News | स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को आज एक साल पूरा हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2023) की घोषणा हो गई है. इसमें भारतीय कंपोजर रिकी केज (Ricky Kej) ने एक और ग्रैमी जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. तुर्की में गजियांटेप के पास आज सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड पांच जजों को शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए आज फिर बैठक होगी, जिसमें फिर हंगामें के आसार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Grammy Awards 2023: भारत के रिकी केज ने तीसरी बार जीता ग्रैमी अवॉर्ड

Grammy Awards 2023 में भारतीय कंपोजर रिकी केज (Ricky Kej) ने एक और ग्रैमी जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में केज ने अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ बेस्ट इमर्सिव एल्बम का अवॉर्ड जीता. ये केज का लगातार दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है.

इससे पहले उन्हें 2022 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड साल 2015 में एल्बम 'विंड्स ऑफ समसारा' के लिए बेस्ट न्यू एज एल्बम का अवॉर्ड था.

इससे पहले, अपने तीसरे नॉमिनेशन पर केज ने कहा था, "तीसरे ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो कर काफी अच्छा लग रहा है. डिवाइन टाइड्स एल्बम मेरा अब तक का सबसे क्रिएटिव और सक्सेसफुल एल्बम रहा है और इसको जितना सम्मान मिल रहा है, वो देखकर अभिभूत हूं."

पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

2. Turkey-Syria Eathquake: तुर्की के नूर्दगी से 7.8 तीव्रता का भूकंप

यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के अनुसार, दक्षिणपूर्वी तुर्की में गजियांटेप के पास आज सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो कई शहरों में नष्ट इमारतों को दिखा रहे हैं. जानमाल के भारी नुकसान की आशंका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक कम से कम 45 लोगों की सूचना है.

इसके अलावा सीरिया में भी इस भूकंप का असर देखने को मिला है. कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबर है. इसके अलावा कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

3. आज कैसा है दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आज दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. विभाग ने अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है.

मौसम विभाग का ये भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. बारिश की भी कोई आशंका नहीं है. धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे सर्दी घटेगी.

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 218 दर्ज किया गया है जो खराब श्रेणी में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जज लेंगे शपथ

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर लंबे विवाद के बाद ही सही, लेकिन केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद आज 5 जज शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड सुप्रीमकोर्ट में पांचों जजों को सुबह 10.30 बजे शपथ दिलाएंगे.

केंद्र सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी थी. इसमें न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा का नाम शामिल है.

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 13 दिसंबर को न्यायाधीशों की पदोन्नति की सिफारिश की थी. इन न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 हो जाएगी. हालांकि, इसके बावजूद अभी दो न्यायाधीशों की जगह खाली है. खबर के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच इन नियुक्तियों पर तकरार को समझने के लिए ये वीडियो देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. BBC पर बैन लगाने वाली याचिका पर सुनवाई

2002 के गुजरात दंगों पर आधारित BBC की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार, 6 फरवरी को सुनवाई होगी.

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे बी परदीवाला की पीठ ने वकील एम एल शर्मा और वरिष्ठ वकील सी यू सिंह की दलीलों पर गौर करने के बाद मामले को सुनने का समय दिया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने 21 जनवरी को विवादास्पद BBC डॉक्यूमेंट्री ‘‘इंडिया: द मोदी क्वेशन’’ के लिंक साझा करने वाले कई यू ट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे.

केंद्रीय कानून मंत्री किरेण रिजिजू ने सुप्रीम कोर्ट की इस मुद्दे पर सुनवाई को कोर्ट का समय बर्बाद करने का तरीका बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. आज दिल्ली मेयर चुनाव

दिल्ली के मेयर का चुनाव कराने को लेकर सोमवार, 6 फरवरी को तीसरी बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में भी मनोनीत सदस्यों के मसले पर हंगामा हो सकता है. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी.

हंगामे और किसी भी तरह की स्थिति पर नियंत्रण के लिए दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे. सदन के भीतर भी पर्याप्त संख्या में सिविल डिफेंस वालंटियर्स और कमांडो तैनात रहेंगे.

इससे पहले 2 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन महापौर के चुनाव को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. बिना सरकार की सिफारिश के राज्यपाल की तरफ से सदस्यों को मनोनीत करने फैसले पर AAP विरोध कर रही है.

खबर विस्तार से समझने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. परवेश मुशर्रफ का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा पाकिस्तान- रिपोर्ट्स

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के निधन के बाद उनके शव को दफनाने के लिए पाकिस्तान ले जाया जा सकता है. दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास ने रविवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके देश वापस भेजने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया है.

मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने उन्हें संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत 17 दिसंबर, 2019 को मौत की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकाल में उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.

पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार था कि किसी पूर्व सैन्य शासक को देशद्रोह के मुकदमे का सामना करना पड़ा. हालांकि, उनकी सजा को बाद में लाहौर हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था.

8. चुनावी मोड में अमित शाह, त्रिपुरा में आज दो रैलियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में चुनावी शंखनाद कर दिया है. आज वे राज्य में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह सोमवार को खोवाई जिले के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे. रोड शो के मद्देनजर अगरतला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

त्रिपुरा में 16 फरवरी 2023 को विधान सभा के सभी 60 सदस्यों का चुनाव करने के लिए वोट डाले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. गायिका लता मंगेशकर के निधन को एक साल पूरा

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को आज एक साल पूरा हो गया. पिछले साल 6 फरवरी के दिन ही उनका दुखद निधन हो गया था. वह 29 दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं लेकिन अंत में जिंदगी की जंग हार गईं. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था. पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए गाने गाए थे.

10. 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री बेंगलुरु में 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक चलने वाले 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' (IEW) का उद्घाटन करेंगे. इसका उद्देश्य ऊर्जा परिवर्तन महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को दिखाना है.

पीएम मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा, "मैं कर्नाटक जाने के लिए उत्सुक हूं." पीएम मोदी इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन ई20 को भी लॉन्च करेंगे. ई20 ईंधन को 20 फीसदी तक पेट्रोल में मिलाया जा सकता है. पीएम तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलीकॉप्टर कारखाने को भी समर्पित करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×