भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने स्पेस में एक और छलांग लगाई है. एक साथ 36 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार, 26 जनवरी को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
1. ISRO Launch: अंतरिक्ष में ISRO की एक और छलांग, एक साथ 36 सैटेलाइट लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने स्पेस में एक और छलांग लगाई है. रविवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक साथ 36 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया. अंतरिक्ष में भेजे गए सभी सैटेलाइट का कुल वजन 5805 किलोग्राम है. इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है.

अंतरिक्ष में ISRO की एक और छलांग
(फोटो: ISRO)
वनवेब के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का ये दूसरा मिशन था. नेटवर्क एक्सिस एसोसिएटेड लिमिटेड यानी OneWeb यूके की संचार कंपनी है. इसमें ब्रिटिश सरकार, भारत की भारती इंटरप्राइजेज, फ्रांस की यूटेलसैट, जापान का सॉफ्टबैंक, अमेरिका के ह्यूज्स नेटवर्क्स और दक्षिण कोरियाई डिफेंस कंपनी हनव्हा की हिस्सेदारी है. ये सैटेलाइट आधारित सेवा मुहैया कराने वाली संचार कंपनी है. इसका मुख्यालय लंदन में है.
2. Rajasthan Earthquake: राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता
देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. रविवार, 26 मार्च को राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 की रही. भूकंप के ये झटके तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र बीकानेर से 516 किमी. दूर पश्चिम में रहा. इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
3. Mann Ki Baat: PM मोदी के 'मन की बात' का 99वां एपिसोड, सुबह 11 बजे करेंगे देशवासियों से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार, 26 जनवरी को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह मन की बात कार्यक्रम का 99वां ऐपिसोड है. कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर शुरू किया गया यह कार्यक्रम अब तक अपने 98 एपिसोड पूरे कर चुका है. पीएम मोदी का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रसारित हुआ था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मछुआरों से बातचीत कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम कोरोना पर भी अपनी बात रख सकते हैं.
4. अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन, भारतीय पत्रकार पर हमला
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के समर्थन में किया जा रहा था. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने एक भारतीय पत्रकार पर हमला कर दिया. खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय पत्रकार को गालियां दी और शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की भी कोशिश की.
भारतीय दूतावास ने पत्रकार पर हमले की निंदा की है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि,
"हम एक वरिष्ठ पत्रकार पर इस तरह के गंभीर और अनुचित हमले की निंदा करते हैं. इस तरह की गतिविधियां केवल तथाकथित 'खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों' और उनके समर्थकों की हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को रेखांकित करती हैं, जो नियमित रूप से हिंसक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं."
5. Rahul Gandhi PC: "मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा,सदस्यता रद्द करना पैनिक रिएक्शन"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार को पहली बार मीडिया के सामने आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने कई बार बोला है कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. इसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं.
वहीं सदस्यता रद्द किए जाने को उन्होंने पैनिक रिएक्शन करार दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे सवालों से घबराकर, प्रधानमंत्री को बचाने के लिए पैनिक रिएक्शन में मेरी सदस्यता तुरंत रद्द की गई है.
6. Land for Job Case: तेजस्वी से CBI की 8 घंटे पूछताछ, मीसा से 7 घंटे ED ने सवाल किए
लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शनिवार को CBI ने 8 घंटे तक पूछताछ की. वहीं इसी मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भारती से ED ने 7 घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी ने यह पूछताछ दो राउंड में की. पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ने लालू यादव से मिलने मुलाकात की.
बता दें कि इससे पहले CBI ने तेजस्वी को तीन बार समन दिया था, लेकिन वो पत्नी के बीमार होने की बात कह कर पेश नहीं हुए थे. उन्होंने CBI के समन को रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू, राबड़ी और मीसा को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 मार्च को जमानत दे दी थी. इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.
7. UP: सारस से दोस्ती करने वाले आरिफ की बढ़ी मुश्किलें, अब वन विभाग ने भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सारस पक्षी से दोस्ती आरिफ को भारी पड़ती दिख रही है. उप प्रभागीय वन अधिकारी गौरीगंज ने आरिफ को नोटिस जारी किया है. दो अप्रैल को प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में बयान दर्ज करवाने के लिए आरिफ को नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में उन पर आरोप लागाया गया है कि उन्होंने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9, 29,51 और 52 का उल्लंघन किया है.

नोटिस की कॉपी
(क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)
8. UP: बीजेपी की नई टीम का ऐलान, पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए
लोकसभा चुनाव से एक साल पहले यूपी बीजेपी (UP BJP) की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. नई टीम का ऐलान भूपेंद्र चौधरी ने किया है. नई टीम में 18 प्रदेश उपाध्यक्ष 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की का ऐलान किया गया हैं. यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए, 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित किए गए हैं.
9. World Boxing Championships: नीतू घंघास ने जीता गोल्ड, पहली बार में बनी वर्ल्ड चैंपियन
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championships) में भारत की नीतू घंघास (Nitu Ghanghas) ने कमाल कर दिया. उन्होंने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता है. फाइनल मुकाबले में नीतू ने मंगोलिया की मुक्केबाज लुतसाइखान अल्तानसेतसेग को एकतरफा मुकाबले में 5- 0 से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीता. वो वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं. इससे पहले एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी, लेखा केसी, निखत जरीन ये कमाल कर चुकी हैं.

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घंघास ने जीता गोल्ड
(फोटो: PTI)
10. WPL 2023 Final: आज मिलेगा विमेंस प्रीमियर लीग का पहला चैंपियन, मुंबई और दिल्ली में खिताबी भिड़ंत
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे खिताबी भिड़ंत होगी. दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले लीग स्टेज में एक बार मुंबई और एक बार दिल्ली को जीत मिली है.

मुंबई और दिल्ली में खिताबी भिड़ंत
(फोटो: ट्विटर)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)