ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: तुर्की-सीरिया में भूकंप से 21,000 मौतें,ISRO का SSLV-D2 रॉकेट लॉन्च

Today's Top 10 News: नागपुर टेस्ट में भारत का स्कोर 100 रन के पार, क्रीज पर डटे कप्तान रोहित शर्मा.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तुर्की-सीरिया में भूकंप से अब तक 21,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ तुर्की में 17,674 लोगों की मौत हुई है, जबकि 72,879 लोग घायल हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी-डी2) के दूसरे संस्करण का प्रक्षेपण किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में 21 हजार से ज्यादा मौतें, वर्ल्ड बैंक करेगा 1.78 बिलियन डॉलर की मदद

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ तुर्की में 17,674 लोगों की मौत हुई है, जबकि 72,879 लोग घायल हैं. वहीं सीरिया में भी मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया में कम से कम 3,377 व्यक्ति मारे गए हैं. जिनमें 2,030 उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में और 1,347 सरकार नियंत्रित क्षेत्रों में मारे गए हैं.

इस बीच वर्ल्ड बैंक ने तुर्की को 1.78 बिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है. वहीं, अमेरिका ने भूकंप से प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद के लिए 85 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है.

2. Turkey Earthquake: तुर्की में घायलों के इलाज में जुटी भारतीय सेना, मलबे में जिंदगी तलाश रही NDRF

तुर्की की मदद के लिए भारत भी आगे आया है. भारत ने तुर्की को 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत विशेष मदद भेजी है. भारतीय सेना ने हताए शहर में फील्ड हॉस्पिटल बनाया है. जहां लगातार घायलों का इलाज किया जा रहा है. इतना ही नहीं NDRF की टीमें भी रेस्क्यू अभियान चला रही हैं. भारत की तरफ से NDRF की 3 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुर्की पहुंची हैं. इनमें विशेष रेस्क्यू डॉग स्क्वायड भी शामिल है.

3. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता, ड्रग्स और हथियार जब्त

भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है. फिरोजपुर सेक्टर में गश्त कर रहे जवानों ने बड़ी मात्रा में हिरोइन और हथियार जब्त की है. जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के जवानों ने 9 और 10 फरवरी की रात को फिरोजपुर सेक्टर में  3 किलो हेरोइन, 1 चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है.

4. Parliament Budget Session: लोकसभा के बाद राज्यसभा में PM मोदी-जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा

राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को राज्यसभा में फिर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा, "पहले परियोजनाएं लटकती, अटकती, भटकती रहती थी.. आज योजना हफ्ते भर में तैयार हो जाती है." वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद लगातार गौतम अडानी से जोड़ते हुए नारे लगा रहे हैं. पीएम मोदी ने शायरी पढ़ते हुए कहा,

"माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि 'कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल... जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल'. जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज्यादा खिलेगा."

5. राजस्थान: PM मोदी के दौरे से पहले 10 क्विंटल विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार

राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले के थाना सदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को खान भांखरी रोड पर 10 क्विंटल विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह विस्फोटक ऐसे समय में पकड़ा गया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का तीन दिन बाद यानि 12 फरवरी को दौसा जिले में दौरा और जनसभा है.

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति दौसा के व्यास मोहल्ले का रहना वाला है. यह इलाका थाना कोतवाली में आता है. व्यक्ति की पहचान राजेश मीणा पुत्र लख्मीचंद (57) के रूप में हुई है.

6. Haryana: पानीपत का 'सिंघम' गिरफ्तार, लोगों ने थाने पर किया जमकर हंगामा

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पानीपत पुलिस (Panipat Police) के हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम (Ashish Kumar Singham) को गुरुवार, 9 फरवरी 2023 को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक सेक्टर 13-17 थाने के बाहर जमा हो गए और हंगामा किया. दोपहर करीब 3:30 बजे आशीष को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी. वहीं कोर्ट ने आशीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. पूरी खबर यहां पढ़ें...

7. ISRO SSLV Launch: ISRO का नया रॉकेट SSLV-D2 सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी-डी2) के दूसरे संस्करण का प्रक्षेपण किया है. ये लॉन्च सुबह 9.18 बजे हुआ.  ISRO ने बताया कि नया रॉकेट अपनी 15 मिनट की उड़ान के दौरान तीन सेटेलाइट - इसरो के EOS-07, अमेरिका स्थित फर्म Antaris 'Janus-1 और चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप SpaceKidz's AzaadiSAT-2 को 450 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में स्थापित करने का प्रयास करेगा.

8. Women's T20 WC:  महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफ्रीका की भिड़ंत

महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Women's T20 WC 2023) के 8वें एडिशन की शुरुआत शुक्रवार से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है. मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात 10:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इंडियन विमेंस टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलेगी. भारत का शेड्यूल कुछ इस तरह से है:

12 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
15 फरवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
18 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)
20 फरवरी: भारत बनाम आयरलैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)

9. IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट का दूसरा दिन, भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल जारी है और पहला सेशन चल रहा है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 177 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 78 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 63.5 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला. कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.

10. IND vs AUS 1st Test: जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप, BCCI ने खारिज किया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन ही विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के 'फॉक्स क्रिकेट' चैनल ने जडेजा का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें जडेजा अपनी उंगली पर कुछ लगाने के बाद बॉलिंग करते नजर आए. ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जडेजा की इस हरकत को बॉल टेम्परिंग से जोड़ दिया.

ESPN क्रिक इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के मैनेजर को ये फुटेज दिखाया गया जिसमें भारतीय टीम ने बताया कि जडेजा अपने हाथ पर पेन रिलीफ क्रीम लगा रहे थे और ये किसी तरह की बॉल टेंपरिंग नहीं था. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच रेफरी से इसकी कोई शिकायत नहीं की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×