ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10:तुर्की-सीरिया फिर भूकंप से दहला,US प्रेसिडेंट बाइडन अचानक यूक्रेन पहुंचे

Today's Top 10 News: तुर्की और सीरिया में भूकंप में तीन लोगों की मौत और 200 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.4 रिएक्टर दर्ज की गई है. इसके बाद तीन लोगों की मौत हुई. भारत में, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और असम सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं यानी इन पर क्लाइमेट चेंज से होने वाला असर तेजी से पड़ेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है, 18 साल में यह तीसरी बार है जब कुशवाहा ने नीतीश का साथ छोड़ा. मुंबई में लाइव परर्फोर्मेंस के बाद सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ धक्का-मुक्की हुई. विधायक के बेटे पर केस दर्ज हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. उपेंद्र कुशवाहा JDU से हुए अलग, बोले-नीतीश जिस राह चल रहे वो बिहार के लिए बुरा

"हम लोगों ने तय किया है कि हम नया दल बनाएंगे और हम लोग उस दल के साथ आगे बढ़ेंगे. नई पार्टी का अध्यक्ष मुझे बनाया गया है. पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल है"...ये बातें कहते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तीसरी बार जेडीयू के 'तीर' को छोड़ दिया है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

कुशवाहा ने यह भी कहा- जमीर बेचकर हम अमीर नहीं बन सकते. नीतीश जी जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वो पार्टी के लिए सही नहीं है. वे पड़ोस के घर में अपना वारिस ढूंढ रहे हैं. उनका इशारा अगले विधानसभा में CM चेहरे को लेकर था. पिछले साल 13 दिसंबर को महागठबंधन के विधायकों की मीटिंग में नीतीश ने कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों छोड़ा JDU, इससे कुशवाहा को क्या नुकसान है, कुशवाहा के जानें से नीतीश को क्या नुकसान है इन सवालों के जवाब जानने के लिए वीडियो देखें.

2. अचानक यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन वारसॉ में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलेंगे. इससे पहले वे अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की और कहा कि, अमेरिका पहले की तरह यूक्रेन की मदद जरूर करता रहेगा. बाइडन वारसॉ से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे थे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन का दौरा इसलिए अचानक से हुआ क्योंकि पूरे यूक्रेन और यहां तक कि रिहायशी इलाकों में रूस बमबारी कर रहा है और यह एक्टिव वॉर जोन है. इसके अलावा डिप्लोमैटिक केबल भेजने के बावजूद अमेरिकी अफसरों को रूस पर भरोसा नहीं था. यहां अमेरिकी फौज का कोई कंट्रोल नहीं है. लिहाजा, पूरे 24 घंटे इस दौरे को गुप्त रखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की, MLA (उद्धव गुट) के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई में 20 फरवरी को सोनू निगम उद्धव गुट के एमएलए प्रकाश फटेरपेकर द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे. जब वे बाहर निकल रहे थे तब उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर है. जिसके खिलाफ सोनू निगम ने चेंबूर थाने में FIR दर्ज करा दी है. इस घटना का वीडियो भी आया है, जिसमें सोनू सीढ़ियों से उतरते हुए नजर आ रहे हैं और एक शख्स उनके सेल्फी लेने की जिद में धक्का-मुक्की कर रहा है.

घटना के दौरान सोनू को बचाने के लिए उनके बॉडीगार्ड हरी और साथी रब्बानी आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई. रब्बानी स्टेज से गिर गए और उन्हें चोट भी आई है, फिलहाल उनको चेंबूर के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. तुर्की और सीरिया में फिर भूकंप, 3 लोगों की मौत, 200 घायल  

तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.4 रिएक्टर दर्ज की गई है. भूकंप में तीन लोगों की मौत और 200 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, ये आंकड़ा बढ़ सकता है. दो हफ्ते पहले ही तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से देश अब तक उभर नहीं पाया है जिसमें 47,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

ये झटके सीरिया, मिस्र और लेबनान में भी महसूस किये गए. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.2 मील) की गहराई में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र समान करने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया

लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र समान करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. यह याचिका सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच के सामने सुनवाई के लिए पेश की गई थी.

याचिका में तर्क दिया गया कि लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र में फर्क (लड़कों के लिए 21 साल और लड़कियों के लिए 18 साल) सही नहीं है और इससे संविधान के आर्टिकल 14, 15 और 21 का उल्लंघन होता है. इस मांग पर बेंच ने कहा कि यह कोर्ट का काम नहीं है कि वे संसद को बताएं कि क्या कानून बनाना है. कानून में कोई भी बदलाव संसद के लिए छोड़ देना चाहिए. ऐसा कहकर बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा: "नफरत ही सभी धर्मों का साझा दुश्मन है"

हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नफरत ही सभी धर्मों का साझा दुश्मन है. इस नफरत को अपने मन से निकालिए, आपको फर्क दिखेगा. अदालत ने कहा कि हमारी सभ्यता, हमारा ज्ञान सनातन है. हमें इसे कम नहीं आंकना चाहिए. जस्टिस के एम जोसेफ ने कहा कि हमने दो दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल के मामले में स्टे लगाया है. उन्होंने कहा कि हर मामला हेट स्पीच नहीं होता है. हमें यह भी तय करना होगा कि कौन से बयान या भाषण हेट स्पीच के दायरे में आते हैं. अदालत इस मुद्दे पर अब 21 मार्च को सुनवाई करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. निक्की यादव हत्याकांड: आरोपी ने शुरू में कार से बाहर धकेलने की योजना बनाई थी

अपनी पहली पत्नी निक्की यादव की हत्या करने, उसके शरीर को फ्रिज में रखने और फिर उसी दिन दूसरी महिला से शादी करने के आरोपी साहिल गहलोत ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पहले उसे चलती कार से धक्का देने और उसकी मौत को दुर्घटना दिखाने की योजना बनाई थी, पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों के अनुसार, जब उसकी योजना काम नहीं कर सकी, तो उसने निगमबोध घाट पार्किंग में कार में चार्जिंग डेटा केबल से उसका गला घोंट दिया और फिर उसके शरीर को ढाबे में फ्रिज के अंदर रख दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. पंजाब, बिहार, यूपी, समेत 9 राज्य क्लाइमेट चेंज से पड़ने वाले प्रभाव से सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं

क्रॉस डिपेंडेंसी इनिशिएटिव ने एक रिपोर्ट में बताया कि दुनिया के 50 राज्यों पर 2050 तक क्लाइमेट चेंज का असर सबसे ज्यादा पड़ेगा यानी ये राज्य सबसे ज्यादा संवेदनशील होंगे. इन 50 राज्यों में से 80% राज्य चीन, अमेरिका और भारत में हैं.

भारत में, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और असम सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, मुंबई को सबसे ज्यादा खतरा है. 50 उच्च जोखिम वाले राज्यों में भारत के नौ राज्य हैं, चीन के 26 और अमेरिका में 5 हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. मार्च में इलाज के लिए जाएंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन: रिपोर्ट

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य में गिरावट आई है, 70 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति मार्च की शुरुआत में उपचार के लिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन गंभीर बीमारियों से गुजर रहे हैं जिसमें कैंसर जैसी बीमारी भी शामिल है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, पुतिन की "बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति" का मतलब है कि "इलाज के दौरान पुतिन विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले पाएंगे." साथ ही वह "यूक्रेन से जारी जंग में पूरी तरह से भाग नहीं ले पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. दक्षिण कोरिया ने 2028 में 6G नेटवर्क सेवा शुरू करने की योजना बनाई

दक्षिण कोरिया ने 2028 में 6जी नेटवर्क सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. विज्ञान और समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार स्थानीय कंपनियों को देश में 6जी तकनीक के लिए सामग्री, पुर्जे और उपकरण बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और एक ओपन आरएएन या ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क विकसित करेगी, जो किसी भी मोबाइल डिवाइस के अनुकूल हो और मोबाइल कैरियर और उद्यमों को सक्षम बनाता हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×