ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: अमृतसर में पुलिस पर हमला, पवन खेड़ा को SC से मिली राहत

बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे BTSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है.

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) के अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया. उन्होंने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बैरिकेड्स तोड़ डाले. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ से ठीक पहले असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को अंतरिम राहत देने के लिए द्वारका कोर्ट को निर्देश दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.Punjab: 'वारिस पंजाब दे' के समर्थकों का पुलिस पर हमला

पंजाब (Punjab) के अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया. उन्होंने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बैरिकेड्स तोड़ डाले. सैकड़ों की संख्या में लोग अमृतपाल के करीबी सहयोगी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतर आए और थाने पहुंच घेराव किया. बता दें कि इस हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है, हालांकि अभी पुलिसकर्मियों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अमृतपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे साथी के खिलाफ राजनीतिक मंशा के साथ एफआईआर दर्ज की गई है. इनको लगता है कि हम कुछ करने लायक नहीं है. अगर वो एक घंटे के भीतर केस को रद्द नहीं करते हैं तो जो कुछ यहां होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.

इस मामले के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

0

2. दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए पवन खेड़ा को SC से राहत

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ से ठीक पहले असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा के टेकऑफ से ठीक पहले विमान से उतार लिया था. वो छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए विमान में बैठने जा रहे थे. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को अंतरिम राहत देने के लिए द्वारका कोर्ट को निर्देश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने असम पुलिस और यूपी पुलिस को पवन खेड़ा की FIR को एक साथ करने की याचिका पर नोटिस जारी किया. SC ने कहा कि सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ता को द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने द्वारका कोर्ट को खेड़ा को अंतरिम राहत देने का निर्देश दिया है.

इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार ने पेश किया बजट, कोई नया टैक्स नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया है. यह गठबंधन सरकार का चौथा बजट है. बता दें कि कुल 1.8 करोड़ का बजट पेश किया गया है. बजट की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई नया टैक्स नहीं है.

पिछले वित्त वर्ष में हरियाणा सरकार ने 1.53 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

इस साल का बजट पिछले साल 2021-22 में 1,53,384 करोड़ रुपये के बजट आकार से 15.6 प्रतिशत अधिक है.

बजट का 34.4% पूंजीगत व्यय के रूप में 61,057.36 करोड़ रुपये और 65.6% राजस्व व्यय (revenue expenditure) के रूप में 1,16,198.36 करोड़ रुपये है.

हरियाणा सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में और कौन सी खास बाते हैं...यह जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.Bihar: पटना में प्रदर्शन कर रहे BTSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

गुरुवार 23 फरवरी को पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग के उम्मीदवारों को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया. अभ्यर्थी पटना में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पिछले कुछ हफ्तों में, बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) भर्ती 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि BTSC के द्वारा साल 2019 में जूनियर इंजीनियर का विज्ञापन आया था. विज्ञापन के मुताबिक 2022 में रिजल्ट आया, लेकिन रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा. इसके बाद कमीशन ने रिजल्ट रद्द कर दिया और संशोधित रिजल्ट जारी करने की बात कही.

उम्मीदवारों का कहना है कि विज्ञापन में यह कहा गया था कि इस पद के लिए बिहार के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 40% पदों पर प्राथिमकता दी जाएगी, तो वहीं बाकी के पदों पर प्राइवेट कॉलेजों से डिप्लोमा करने वाले छात्रों को बचे 60% पदों पर बहाली की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.शराब नीति केस में केजरीवाल के PA को तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद (Arvind Kejriwal) केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार और पार्टी नेता जैस्मीन शाह को तलब किया है.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि जब जांच एजेंसी को पता चला कि वह शराब नीति से संबंधित कई बैठकों में मौजूद थे, तो बिभव को पूछताछ के लिए तब बुलाया गया था. इसके अलावा जैस्मीन को बुलाया गया क्योंकि वह आबकारी नीति के दिशानिर्देशों को तैयार करने में शामिल थीं.

बता दें कि ईडी का केस पिछले साल दायर सीबीआई की FIR के आधार पर दर्ज किया गया था. सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों और विभिन्न विक्रेताओं और वितरकों के साथ उन 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिन्हें सीबीआई ने अपनी एफआईआर में आरोपित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. Indian wrestlers vs WFI: कुश्ती की निगरानी समिति को दो हफ्तों का एक्सटेंशन

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट और भारत के टॉप पहलवानों की शिकायतों के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कुश्ती की निगरानी समिति को दो हफ्तों का एक्सटेंशन दिया है.

भारत के टॉप रेसलर्स पिछले दिनों जंतर-मंतर पर कई मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे थे. इनमें सबसे बड़ा आरोप यह था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग किया और महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया. डब्ल्यूएफआई और उसके पदाधिकारियों की ओर से वित्तीय गबन जैसे अन्य आरोप भी लगाए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.Karnataka:"राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गिरोह के साथ"-अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को कर्नाटक पहुंचे और लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग पीएम मोदी और बी.एस. येदियुरप्पा में विश्वास जताते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देते हैं, तो पार्टी राज्य को दक्षिण भारत में नंबर एक बनाएगी.

PM मोदी ही देश को सुरक्षित रख सकते हैं- शाह

जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही देश को सुरक्षित रख सकते हैं. आप लोग तय करें कि सत्ता पीएम मोदी को देनी है या राहुल गांधी को जो टुकड़े-टुकड़े गिरोह के साथ हैं. उन्होंने (पीएम मोदी) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भी प्रतिबंध लगा दिया, जबकि पिछली सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए थे.

कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत पर आतंकी हमलों का जवाब देने की हिम्मत नहीं की.
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

8.हैदराबाद एयरपोर्ट पर महिला यात्रियों के पास मिला करोड़ों का सोना

हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सूडान से शारजाह के रास्ते पहुंची 23 महिला यात्रियों से 7.89 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एयरपोर्ट पहुंची सभी महिलाओं और उनके सामान की तलाशी लेने पर कुल 14,906.3 ग्राम सोना बरामद हुआ. इसमें 14,415 ग्राम 22 कैरेट का सोना और 491 ग्राम 24 कैरेट का सोना शामिल था.

अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग यात्रियों से बरामद मात्रा के आधार पर उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.इजराइली सेना ने किया गाजा पट्टी पर हवाई हमला

फलस्तीनी मिलिटेंट्स के द्वारा दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हवाई हमले किए हैं.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने कहा कि सुबह गाजा से 6 रॉकेट दागे गए, जिनमें से पांच को रोक दिया गया. कुछ ही वक्त बाद, इजरायल के युद्धक विमानों ने हमास के दो उग्रवादी स्थलों को निशाना बनाया. फिलहाल इममें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार को वेस्ट बैंक में नब्लस में एक इजरायली छापे के बाद 11 फिलिस्तीनियों की मौत के बाद हुई है.

रिपोर्ट के बाद हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने धमकी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.IND W Vs AUS W: टॉस जीतकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया 69/1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हो रहा है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो टीमें इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मैच में ऑस्ट्रेलिया बैटिंग कर रही है और टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. कुछ हद तक भारतीय टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिल रही है. अब तक भारतीय फील्डरों के हांथ से दो कैच छूट चुके हैं. नौवें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर मेग लैनिंग का कैच विकेटकीपर ऋचा घोष ने छोड़ा. इसके बाद 10वें ओवर में राधा यादव की गेंद पर शेफाली ने बाउंड्री लाइन पर बेथ मूनी का आसान कैच छोड़ दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×