दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में ईडी ने कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में बीआरएस (BRS) नेता के. कविता से अब दोबारा 16 मार्च को ईडी पूछताछ करेगी. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिये हैं. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार 128 रन बनाये.
यहां पढ़िए देश और दुनिया से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें.
1-स्वाति मालीवाल ने पिता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला आयोग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को मालीवाल ने कहा, "मैं डर के मारे बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है. बच्चियों और महिलाओं का शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी."
2-ED ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने "जमीन के बदले नौकरी घोटाला" (Land For Job Scam) मामले में बिहार के पूर्व सीएम और RJD नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर भी छापा मारा है. वहीं, विपक्ष ने ED की कार्रवाई की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी का दुरपयोग करने का आरोप लगाया है.
3- संसद की गरिमा को बहाल करने की कोई दवा है?- जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि क्या "संसद की गरिमा को बहाल करने की कोई दवा है?". उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित आयुर्वेद पर एक कार्यक्रम में, धनखड़ ने कहा कि यह आरोप कि "संसद में कुछ माइक्रोफोन बंद कर दिए गए हैं" बिल्कुल गलत है. राहुल गांधी का नाम लिए बगैर धनखड़ ने आज कहा, "कुछ लोगों ने यह कहानी गढ़ दी है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में माइक्रोफोन बंद हैं. इससे ज्यादा असत्य कुछ नहीं हो सकता."
4-के. कविता से 16 मार्च को दोबारा ED करेगी पूछताछ
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर की बेटी के. कविता से 9 घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों के अनुसार, BRS नेता के. कविता को अब 16 मार्च को दोबारा दिल्ली में ED के सामने पेश होना होगा.
5-सतीश कौशिक की PM रिपोर्ट आई
अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें हाइपरटेंशन और शुगर की दिक्कत रही है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सतीश की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से ही हुई है. वहीं, सतीश कौशिक के हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट दस से पंद्रह दिनों में आएगी. पुलिस का मानना है कि ब्लड रिपोर्ट से काफी कुछ चीजें साफ हो जाएंगी.
6-हम साथ आए तो फिर हो रहा रेड: नीतीश कुमार
RJD अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां ईडी की छापेमारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है. नीतीश कुमार ने कहा, "2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम अलग हो गए. 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है."
7-सचिन पायलट ने बिना नाम लिए अशोक गहलोत पर साधा निशाना
राजस्थान के जयपुर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नी मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना दे रहीं थीं. इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी जहां पूरे मामले को लेकर राजस्थान सरकार पर हमलावर है तो वहीं अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बिना नाम लिए सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने कहा, "वीरांगनाओं को लेकर अगर राजनीति होती है तो मैं उसको गलत मानता हूं. मैं सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं.जनता ही जनार्धन है, तो जनता के सामने खुलकर बात रखनी चाहिए.मुलाकात और संवाद करके चीजों का हल निकल सकता है."
8-MP: SI ने की आत्महत्या, पत्नी और बेटे की भी मौत
एमपी के भोपाल में एक खतरनाक हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपनी पत्नी और 2 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुरेश तायडे (32) के रूप में हुई है और वो भोपाल स्थित PHQ में तैनात था.
9- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत, गिल का शतक
गुजरात के अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिया है. विराट कोहली 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर मैदान में टिके हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी 191 रन पीछे हैं. इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार 128 रन बनाये.
10-WPL 2023: दिल्ली को जीत के लिए 106 रन का टारगेट
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में शनिवार को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना पाई. दिल्ली को जीत के लिए 106 रन चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)