ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter ने केंद्र सरकार के आदेशों के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया- रिपोर्ट

Twitter प्लेटफॉर्म से कंटेंट हटाने के केंद्र सरकार के आदेशों की वैधता के खिलाफ कोर्ट पहुंचा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर प्लेटफॉर्म से कंटेंट हटाने के केंद्रीय सरकार के आदेशों की वैधता के खिलाफ ट्विटर (Twitter) ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है. रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर को चेतावनी दी है कि अगर वह पिछले साल जनवरी और अप्रैल में ट्वीट को हटाए जाने के आदेश का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ही ट्विटर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया है कि "जून में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर को लेटर लिखकर अनुपालन नहीं करने पर कई कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिसमें ट्विटर के मुख्य अनुपालन अधिकारी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही भी शामिल है... और ट्विटर को आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत जारी किए गए पोस्ट ब्लॉक आदेशों का पालन करने का अंतिम अवसर दिया है."

रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने न्यायिक समीक्षा के अपने अनुरोध में तर्क दिया कि कुछ आदेश भारत के आईटी अधिनियम की प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं के अनुसार नहीं है.

ट्विटर को पिछले एक साल में भारतीय सरकार ने कई ट्विटर पोस्ट और अकाउंट को हटाने का आदेश दिया है. इसमें स्वतंत्र सिख देश की मांग, किसानों आंदोलन से जुड़े कथित रूप से फेक न्यूज फैलाने वाले पोस्ट और COVID-19 महामारी पर सरकार की आलोचनाओं से जुड़े पोस्ट को हटाने का आदेश दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×