ADVERTISEMENTREMOVE AD

G7 समिट के लिए PM मोदी को UK का न्योता, उससे पहले भारत आएंगे जॉनसन

जून में होने वाले इस सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ भारत को भी न्योता दिया गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी7 समिट के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है. जून में यूके के कॉर्नवेल में होने वाले इस सम्मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ भारत को भी न्योता दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सम्मेलन से पहले यूके के पीएम बोरिस जॉनसन भारत आ सकते हैं.

इस समूह में दुनिया की सात प्रमुख लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं- यूके, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीयन यूनियन. जून में होने वाले सम्मेलन में ये देश कोरोना वायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और ओपन ट्रेड जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और भारत को बतौर मेहमान इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके पीएम बोरिस जॉनसन सम्मेलन से पहले भारत की यात्रा कर सकते हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने जनवरी की अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया था. जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था, लेकिन यूके में लगे लॉकडाउन और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में लिखा है, “यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सम्मेलन का इस्तेमाल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नेताओं से कोरोना वायरस के बाद बेहतर निर्माण, और निष्पक्ष और समृद्ध भविष्य बनाने की चर्चा के लिए करेंगे.”

0

‘साथ मिलकर काम कर रहे भारत और UK’

यूके सरकार की तरफ से इस जारी बयान में भारत और यूके के बीच 'बढ़ती भागीदारी' का भी जिक्र किया गया है. बयान के मुताबिक, “‘बड़ी फार्मेसी’ के रूप में भारत पहले ही दुनिया की 50 फीसदी वैक्सीन सप्लाई कर रहा है, और यूके और भारत ने महामारी के दौरान एक-साथ मिलकर काम किया है. हमारे प्रधानमंत्रियों की नियमित रूप से बात होती है, और प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा है कि वह जी7 से पहले भारत का दौरा करेंगे.”

कोरोना वायरस महामारी के दौरान जहां अधिकर फ्लाइट्स कैंसल हैं, वहीं भारत और यूके के बीच एयर बबल के तहत फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद दिसंबर में कुछ दिनों के लिए फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया था, लेकिन 8 जनवरी से दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स फिर शुरू हो गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×