उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस का एक्शन दिखना शुरू हो गया है. 27 फरवरी की दोपहर को जहां एक ओर प्रयागराज के नेहरू पार्क में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी अरबाज को मार गिराया तो वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साजिश की घटना रचने के बारे में अहम सुराग मिले?
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी सदाकत खान को एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी.
गिरफ्तार आरोपी 27 वर्षीय सदाकत खान एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, आशंका है कि सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था, इसे पहले सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन सदाकत खान के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं.
पुलिस ने यह भी दावा किया है कि मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साजिश की घटना रचने और साजिश कर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं. पुलिस का कहना है कि सदाकत खान ने हॉस्टल कमरे के सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की, भागने के चक्कर में सदाकत खान डिवाइडर से टकराकर गिर गया, जिसके चलते उसे चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं
सदाकत खान मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में एक आरोपी सदाकत खान ही गिरफ्तार है, हालांकि एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं है, सदाकत खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एफआईआर में नामजद आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है, उनके मुताबिक 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं, एसओजी प्रयागराज टीम में आज ही नेहरू पार्क में एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, अरबाज पर 50 हजार का इनाम घोषित था. 24 वर्षीय अरबाज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था, उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले में उसकी भूमिका क्रेटा कार चलाने की थी, अरबाज के पिता आफाक अतीक अहमद के ड्राइवर हुआ करते थे, अरबाज भी अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद से जुड़ा हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)