कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगी और इस ‘भयावह समस्या' को लेकर युवा वर्ग नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट करेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘साल 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया, जिस वजह से युवाओं ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया. लेकिन हुआ क्या? लोगों को रोजगार मिलने के बजाय पहले की नौकरियां भी चली गईं. इससे युवाओं में आक्रोश है.''
चिदंबरम ने भारतीय युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, महिलाओं को सुरक्षा, कश्मीर की स्थिति और दूसरे कई मुद्दे होंगे, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का होगा. पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया:
अजीबो-गरीब बात यह है कि इस सरकार को रोजगार उपलब्ध करने के बारे में पता ही नहीं है. भारत जैसे देश में जहां बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हैं और लोगों को नौकरी की जरूरत है, लेकिन बहुत सारी खाली जगह होने के बावजूद उनको भरा नहीं जा रहा.पी चिदंबरम, नेता, कांग्रेस
उन्होंने कहा, ''यह कहने में अच्छा लगता है कि नौकरी देने वाले बनो, नौकरी मांगने वाले नहीं. यह सोचिए कि अगर सब नौकरी देंगे, तो नौकरी कौन करेगा? दुनिया में ज्यादातर लोग नौकरियां करते हैं. भारत भी अलग नहीं है. दुनिया के हर देश के लिए रोजगार बड़ी चुनौती है.''
‘GDP में हो सकता है 900 अरब डॉलर का इजाफा’
उन्होंने कहा कि अगर पुरुषों के अनुपात में महिलाएं भी नौकरी करें, तो भारत की जीडीपी में 900 अरब डॉलर का इजाफा हो जाएगा. चिदम्बरम ने कहा, ''देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. आप कहीं भी चले जाइए, बड़ी संख्या में ऐसे युवा मिल जाएंगे जिनके पास कोई काम नहीं है.''
उन्होंने कहा, ''हर सरकारी विभाग में पद खाली हैं. देश में करीब एक लाख ऐसे स्कूल हैं जिनमें एक शिक्षक हैं. अगर ऐसे हर स्कूल में चार-चार शिक्षकों को नियुक्त कर दिया जाए तो चार लाख लोगों को नौकरी मिल जाएगी.''
चिदम्बरम ने कहा कि अगर थोड़ा सा दिमाग लगाया जाए, तो लाखों लोगों को नौकरी मिल जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में निवेश न के बराबर है और इस सरकार ने बाजार में 'मांग' को ही खत्म कर दिया है.
(भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)