पिता की हत्या, चाचा जेल में, चाची-मौसी की हादसे (या साजिश?) में मौत और खुद ICU में. ये है उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार की ट्रैजिडी (या उसपर टॉर्चर?) अब कोई नहीं बचा है जो BJP विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ लड़े. चाचा जिस मामले में जेल में बंद है वो भी सेंगर के भाई ने ही दर्ज करवाया था. उसे उन्नाव से रायबरेली जेल में ट्रांसफर किया गया. हादसे में दर्ज FIR की मानें तो इन सबके पीछे भी सेंगर का ही हाथ है, साथ ही हादसे और उसे रायबरेली जेल भेजे जाने के बीच भी कनेक्शन है.
17 साल पुरानी रंजिश
2002 में कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर ने पीड़िता के चाचा पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया. इसी केस में उन्नाव की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 2018 में पीड़िता के चाचा को 10 साल कैद की सजा सुनाई. इसी केस में पीड़िता के पिता और एक दूसरे भाई बाइज्जत बरी हो चुके हैं.
माखी गांव में शुरू से ही सेंगर परिवार की हुकुमत चलती थी. खुद सेंगर चार बार विधायक रह चुका है. जब पीड़िता के परिवार से कुछ लोग दिल्ली गए और परिवार में कुछ पैसे आने लगे तो सेंगर परिवार को ये खटका. जब पीड़िता के चाचा ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की कोशिश की तो सेंगर परिवार को बर्दाश्त नहीं हुआ. दुश्मनी शुरू हो गई.
पीड़िता के परिवार के मुताबिक कुलदीप सेंगर और उसके गुर्गों की तरफ से पीड़िता के चाचा पर कम से कम एक दर्जन केस दर्ज कराए गए हैं. पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप भी कुलदीप के भाई अतुल पर है. चाचा ने पीड़िता के हादसे में जो एफआईआर लिखाई है उसमें भी इस रंजिश का जिक्र है.
अपने चाचा की पैरवी करना बंद करो. उससे जेल में जाकर मिलना बंद करो. उसे हम लोगों ने जेल में ही रखने का प्रोग्राम बनाया है. वो जब छूटकर 10-15 साल में आएगा तब उसका भी काम तमाम कर दिया जाएगा.हादसे में दर्ज FIR का हिस्सा
पीड़िता की बहन (जिसकी मां की हादसे में मौत हुई) ने बयान दिया है कि जो मामले दर्ज कराए गए वो फर्जी हैं. उसका दावा है कि कई मामले तो अज्ञात लोगों ने दर्ज कराए.
पीड़िता के चाचा को क्यों भेजा रायबरेली जेल?
ये भी कम अचरज भरा नहीं है कि पीड़िता के चाचा को उन्नाव से रायबरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया. इसी रायबरेली जेल में पीड़िता अपने चाचा से मिलकर चाची और मौसी के साथ लौट रही थी, जब हादसा हुआ. पीड़िता के चाचा ने जो हादसे को लेकर जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें कहा गया है कि उसे रायबरेली जेल भेजे जाने और हादसे के बीच भी कनेक्शन है.
मुझे अकारण ही उन्नाव से रायबरेली जेल भेज दिया गया, मैंने बहुत बार रजिस्ट्री से शिकायत की कि मुझे उन्नाव जेल में ही रखा जाए, नहीं तो हमारे परिवार की ये लोग रास्ते में किसी न किसी तरह हत्या करवा देंगे और आज यही हुआ.हादसे में दर्ज FIR का हिस्सा
माखी गांव में सेंगर का डर आलम देखिए कि गांव के लोग कभी पीड़िता के परिवार के साथ उठते-बैठते हैं, उन्होंने उनका बहिष्कार कर दिया है. सेंगर की हनक का अंदाजा हादसे में दर्ज एफआईआर की इन पक्तियों से भी लगता है.
जब मैं तारीख पर उन्नाव जाया करता था तो भी ये लोग विधायक का नाम लेकर हमसे कहते थे कि विधायक के साथ सरकार खड़ी है. तुम अपनी और परिवार की जान की सलामती चाहते हो तो विधायक कुलदीप से सुलह कर लो,जान बच जाएगी. तुम्हारी औकात क्या है, जब उन्नाव ASP राम लाल वर्मा को विधायक ने अपने भाई अतुल सिंह से गोली मरवा दी और वो कुछ नहीं कर पाया. इससे अनुमान लगा सकते हो कि विधायक क्या चीज है?हादसे में दर्ज FIR का हिस्सा
कुल मिलाकर सेंगर राजनीति के उस चेहरे का प्रतिनिधित्व करता है जिसके पास रसूख है, पहुंच है और पैसा है. पीड़िता और उसके परिवार ने उससे टकराने की कोशिश की और नतीजा ये है कि परिवार से एक साल में चार लाशें उठ गईं. पीड़िता और उसके चाचा के केस की पैरवी में जो दो महिलाएं लगी थीं वो भी इस दुनिया में नहीं रहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)