हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 मिनट में 14KM की दूरी तय कर उन्नाव रेप पीड़िता को एम्स लाया गया

रेप पीड़िता के साथ घायल हुए वकील को भी मंगलवार दिल्ली लाया जाएगा.

Published
भारत
2 min read
18 मिनट में 14KM की दूरी तय कर उन्नाव रेप पीड़िता को एम्स लाया गया
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन्नाव रेप पीड़िता को आईजीआई हवाईअड्डे से एम्स के ट्रॉमा सेंटर तक लाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर, यानी बिना रुकावट वाला रास्ता बनाया. इस तरह पीड़िता को हवाई अड्डे से एम्स तक पहुंचाने में 14 किलोमीटर की दूरी महज 18 मिनट में तय की गई. रेप पीड़िता के साथ घायल हुए वकील को भी मंगलवार दिल्ली लाया जाएगा. उन्हें सुबह 9.15 बजे लखनऊ से दिल्ली लाने के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा. घायल वकील का इलाज भी एम्स में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों की सलाह पर बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को लखनऊ से हवाई मार्ग के जरिए सोमवार शाम दिल्ली लाया गया. इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर पीड़िता को ग्रीन कॉरिडोर मुहैया कराया गया. एंबुलेंस हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 से रात नौ बजे चली और एम्स ट्रॉमा सेंटर में रात नौ बजकर 18 मिनट पर पहुंच गयी.

पीड़िता को टर्मिनल-1 से थिम्मैया मार्ग, परेड मार्ग, जीजीआर, धौला कुआं लूप, रिंग रोड, मोती बाग फ्लाईओवर, हयात फ्लाईओवर और राजनगर फ्लाईओवर के नीचे से झंडू सिंह मार्ग से होते हुए इमरजेंसी गेट के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ट्रॉमा सेंटर के ICU में भर्ती

सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को सोमवार रात ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की एक टीम उसकी स्थिति पर नजर रख रही है.

बता दें कि पीड़िता और उसका वकील 28 जुलाई को रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह घटना कोई हादसा नहीं, बल्कि इसे रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अंजाम दिलाया.

तीस हजारी कोर्ट में मामले की सुनवाई

सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और सह आरोपी शशि को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया. गैंगरेप और अब हत्या समेत सेंगर पर पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इन्हीं मुकदमों की सुनवाई अब तीस हजारी कोर्ट में होनी है. फिलहाल मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टल गई है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - उन्नाव हादसा: फाइनेंसर ने किया ट्रक मालिक का पर्दाफाश

रेप पीड़िता पर सेंगर ने कहा,भगवान से कामना करता हूं वो ठीक हो जाए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×