ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC ने जारी किए सिविल सर्विसेज Prelims 2019 के नतीजे

प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 12 जुलाई को सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 2019 के नतीजे घोषित कर दिए. एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. दो जून को हुई प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सरकार ने बयान में कहा है कि परीक्षा के नियमों के मुताबिक इन सभी अभ्यर्थियों (प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वालों) को मुख्य परीक्षा के लिए एक विस्तृत आवेदन फार्म भरना होगा, जो आयोग की वेबसाइट पर एक अगस्त से 16 अगस्त शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा.

आदेश में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम के साथ ई-प्रवेश पत्र परीक्षा के आयोजन से 3-4 हफ्ते पूर्व आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू, में आयोजित की जाती है. इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.

कैसे चेक करें UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2019?

  1. UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर “UPSC Civil Service Preliminary result 2019” लिंक पर क्लिक करें.
  3. ओपन हुए नए पेज पर अपने UPSC रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें.
  4. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
  5. आगे के लिए इस रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×