ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्म भूषण अस्वीकार करने वाली मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी अस्पताल में भर्ती

90 साल की गायिका संध्या मुखर्जी को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी (Sandhya Mukherjee) की गुरुवार, 27 जनवरी को सुबह तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. संध्या मुखर्जी ने हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

90 साल की गायिका संध्या मुखर्जी को सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए ग्रीन-कॉरिडोर के माध्यम से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गायिका की कल शाम बाथरूम में फिसलने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी था.

एनडीटीवी के अनुसार, गायिका के स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने के लिए एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया था, उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है. वह कल बाथरूम में फिसल गई थी. उन्हें बुखार भी है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

संध्या मुखर्जी को 'बंगा विभूषण' से और सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्होंने कई बंगाली और हिंदी फिल्मों के लिए गाया है और एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी जैसे प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें