ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी भी मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर सकता है विजय माल्या- रिपोर्ट

भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या किसी भी वक्त भारत लाया जा सकता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का लोन लेकर भागने वाले विजय माल्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बताया है कि शराब कारोबारी विजय माल्या बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंच सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई एयरपोर्ट पर होगा मेडिकल

सरकारी एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से आईएएनएस ने बताया है कि माल्या के प्रत्यर्पण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उसे लंदन से भारत लाया जा रहा है. आईएएनएस की मानें तो-

विजय माल्या को मुंबई एयरपोर्ट पर सीबीआई और ईडी की टीमें रिसीव करेंगी. जिसके बाद वहीं पर पहले उसका मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा. क्योंकि माल्या पर मुंबई में ही केस दर्ज हुआ है, इसलिए उसे मुंबई लाया जा रहा है.

हाल ही में विजय माल्या का आखिरी कानूनी विकल्प तब खत्म हो गया था, जब यूके की सर्वोच्च अदालत ने उसके भारत को प्रत्यर्पण नहीं करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद बताया गया था कि 28 दिन के भीतर माल्या को भारत लाया जा सकता है. फिलहाल करीब 20 दिन बीत चुके हैं, इसीलिए माल्या के भारत पहुंचने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं.

विजय माल्या के ऊपर फिलहाल 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. माल्या बैंकों से कर्ज लेकर लंदन भाग गया था, जिसके बाद से ही वो वहां आराम से जिंदगी बिता रहा था, लेकिन उसके प्रत्यर्पण के लिए भारतीय एजेंसियां लगातार कोशिश करती रहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×