यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हिरण्यकश्यप की वंशज बता दिया है. साक्षी महाराज का बयान ऐसे समय आया है जब बंगाल में 'जय श्री राम' के नारे को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक खींच-तान जोरों पर है.
हरिद्वार में साक्षी महाराज ने कहा, “ जब भी बंगाल की बात आती है तो त्रेतायुग याद आ जाता है. एक राक्षस था हिरण्यकश्यप. उसके बेटे ने एक बार ‘जय श्री राम’ कह दिया तो उसने अपने बेटे को जेल में डाल दिया. बेटे को बहुत यातनाएं दी. अब बंगाल में वही सब दोहराया जा रहा है. कहीं ममता हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं हैं?”
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ममता बनर्जी के काफिले के सामने कुछ लोग जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. बाद में ममता अपनी गाड़ी से उतरती हैं और लोगों को डांटने लगती हैं. ममता पर इसी मामले में निशाना साधते हुए साक्षी महाराज ने कहा, "बंगाल में ममता जय श्रीराम कहने वालों को यातनाएं दे रही हैं. जेल भेज रही हैं."
बंगाल में बीजेपी बनाएगी सरकार
साक्षी महाराज ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि राज्य में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी. साक्षी बोले, "बीजेपी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में हर तरह के विरोध के बावजूद 18 सीटें लेकर आई. मैं पूरे विश्वास के साथ ये कह सकता हूं कि विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी."
बीजेपी का ‘जय श्री राम’ हमें मंजूर नहीं: ममता बनर्जी
‘जय श्री राम’ पर चल रहे पूरे विवाद पर ममता ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि उन्हें किसी पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन किसी धार्मिक और सामाजिक नारे के राजनीतिक इस्तेमाल से दिक्कत है. बनर्जी ने कहा, "जय सिया राम, जय राम जी की, राम नाम सत्य है....इन सबका धार्मिक और सामाजिक महत्व है. लेकिन बीजेपी जय श्री राम जैसे धार्मिक नारे का इस्तेमाल अपनी पार्टी के नारे के तौर पर कर राजनीति और धर्म को मिला रही है. हम इस तरह से दूसरों पर राजनीतिक नारों को जबरन थोपने का सम्मान नहीं करते. ये एक सोची समझी साजिश है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)