ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railway: ट्रेन से सफर के दौरान जानना है कौन सी बर्थ खाली? TC नहीं ऐप से जानिए

Train में सफर के दौरान कैसे पता करें कि किस कोच में कौन सा बर्थ या सीट उपलब्ध है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से यात्रा करना आम जनता के लिए एक अच्छा विकल्प होता है. लेकिन सही समय पर टिकट नहीं मिलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. पहले ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को खाली सीटों की जानकारी लेने के लिए टीटीई के पीछे भागना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. यदि आप खाली बर्थ की तलाश में हैं तो इसके लिए आपको टीटीई या टीसी के पास जाने और चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब आप एक क्लिक के जरिए जान सकते हैं कि किस कोच में कौन सा बर्थ उपलब्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में सफर के दौरान कैसे पता करें कि किस कोच में कौन सा बर्थ या सीट उपलब्ध है.

  • स्टेप 1: सबसे पहले आईआरसीटीसी वेबसाइट के मेन पेज पर जाएं. टिकट बुक करने के बॉक्स के ठीक ऊपर 'चार्ट/वैकेंसी' टैब होगा.

Train में सफर के दौरान कैसे पता करें कि किस कोच में कौन सा बर्थ या सीट उपलब्ध है?
  • स्टेप 2 : चार्ट/वैकेंसी पर क्लिक करें. इसके बाद रिजर्वेशन चार्ट पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 3 : पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें. 

  • स्टेप 4 : आखिर में “ट्रेन चार्ट प्राप्त करें” पर क्लिक करें. इससे आपको खाली सीटों की जानकारी मिल जाएगी.

मोबाईल ऐप से खाली सीटों का पता कैसे लगाएं

आप खाली बर्थ का पता करने के लिए IRCTC ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉइड और IOS दोनों पर उपलब्ध है. यह ऐप खाली सीटें बुक करने में आपकी मदद कर सकता है. आपको इसे अपने फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा, फिर आप आसानी से खाली सीटों को बुक कर सकते हैं. नीचे दिए गए इन 5 स्टेप्स को देखकर आप समझ सकते हैं कि खाली सीट कैसे बुक करें.

  • स्टेप 1: सबसे पहले आईआरसीटीसी ऐप खोलें.

  • स्टेप 2: ट्रेन आइकन पर टैप करें.

  • स्टेप 3: चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करें. क्लिक करते ही मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब दूसरे बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें. इसके बाद रिक्त सीटों की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×