पालतू कुत्तों द्वारा आम लोगों को सताने और उनपर हमला करने के मामले सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक पालतू कुत्ते ने एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर काट लिया, यह घटना उस दौरान हुई जब पालतू कुत्ते का मालिक उसके साथ था. घायल युवक अब अस्पताल में भर्ती है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह मामला लखनऊ के कृष्णा नगर का है, जहां पर रहने वाले एक युवक को पालतू कुत्ते ने काट लिया. इस दौरान कुत्ते का मालिक यह सब होते देखते रहा, लेकिन उसने मदद नहीं की, यह आरोप पीड़ित युवक ने लगाया है. कुत्ते के काटने के बाद युवक को ब्लीडिंग होना शुरू हो गया जिसके बाद उसे दो दिन तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवक ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक "3 सितंबर की रात 10:30 बजे कृष्णा नगर में रहने संकल्प जब घर लौट रहे थे तब एक एक पालतू कुत्ते ने उन्हें बुरी तरीके से काट लिया. ब्लीडिंग ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे तत्काल केजीएमयू में रेफर कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित संकल्प शर्मा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि कुत्ते के मालिक शंकर पर कार्रवाई हो. पीड़ित का कहना है कि इलाज में काफी पैसे खर्च हुए, जिसका भुगतान भी कुत्ते के मालिक से कराया जाए.
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर आलोक राय का कहना है कि इस मामले में FIR दर्ज की गई है. उचित कार्रवाई की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)