ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष कश्यप पर नई FIR दर्ज, आज तमिलनाडु के मदुरई कोर्ट में भी होगी पेशी

Manish Kashyap को महात्मा गांधी के खिलाफ अप शब्द प्रयोग करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. एक तरफ मनीष पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर मामला चल रहा है, तो अब मनीष पर एक और एफआईआर दर्ज हो चुकी है. यह मामला महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ अपशब्द प्रयोग करने को लेकर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी पर एक और एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने महात्मा गांधी और एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में की है.

मनीष कश्यप के अलावा उसके सहयोगी रवि पुरी और अमित सिंह को भी इसमें नामजद किया गया है. विवादित वीडियो में मनीष गांधी की मौत पर जश्न को लेकर बात करता दिख रहा है.

आज मदुरई कोर्ट में मनीष की पेशी

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो साझा करने मामले में आरोपी मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है. मनीष को मदुरई कोर्ट में पेश किया गया था और पुलिस ने रिमांड बढ़ाने के लिए आवेदन किया था. मदुरई कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई में पुलिस द्वारा मांगी गई 7 दिनों की रिमांड पर फैसला होगा.

बता दें कि, मदुरई कोर्ट में पेश होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मनीष ने कहा कि, "मुझे बिहार और तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है. बिहार के नेताओं पर भरोसा नहीं है. बिहार के नेताओं ने बर्बाद किया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×