ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mathura Train Accident: नशे में मोबाइल चलाने में व्यस्त था कर्मचारी, रिपोर्ट में खुलासा

मथुरा में हुए रेल हादसे की जांच के लिए बनाई गई टीम ने पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में एक EMU ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई, इसके बाद जांच के लिए बनाई गई टीम ने पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. शकूरबस्ती-मथुरा मेमू (04446) 26 सितंबर की देर रात मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से टकरा गई.

रेलवे विभाग की ओर से दुर्घटना के कारणों की जांच कराई गई. एक इंटरनल रिपोर्ट भी सामने आई है. साथ ही ट्रेन के इंजन का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, ब्रीथ एनालाइजर से सामने आया है कि ETL यानी रेलवे कर्मचारी नशे में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 रेलवे कर्मचारियों को किया गया निलंबित

इस पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जिसने तत्काल प्रभाव से पांच रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी (PRO) प्रशिस्त श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में लोको पायलट गोविंद हरी शर्मा, हैल्पर इलैक्ट्रिक सचिन, टैक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को निलंबित किया गया है.

पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीनियर डीईई ओपी योगेश कुमार, सीनियर डीएसओ रघुनाथ सिंह, सीनियर डीईई विवेक गुप्ता और सीनियर डीईई प्रवीण कुमार की कमेटी बनाई गई है, जो जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. वहीं, रेलवे की ब्रीथ एनालाइजर रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि हेल्पर सचिन नशे में था.

मथुरा में हुए रेल हादसे की जांच के लिए बनाई गई टीम ने पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

ब्रीथ एनालाइजर रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया है कि, हेल्पर सचिन ने अपना बैग थ्रॉटल पर रखा हुआ है, और मोबाइल फोन में व्यस्त है. इसी लापरवाही के चलते EMU ट्रेन की स्पीड बढ़ गई और वह प्लेटफॉर्म से जा टकराई.
मथुरा में हुए रेल हादसे की जांच के लिए बनाई गई टीम ने पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

रेलवे इंटरनल रिपोर्ट

(फोटो- क्विंट हिंदी)

बता दें कि, मथुरा में शकूरबस्ती दिल्ली मथुरा शटल ट्रेन उस समय हादसे का शिकार हो गई जब वह शकूरबस्ती से वापस मथुरा लौटी. इस ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या 5 पर लगाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन का ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और वह प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर चढ़ गई. ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म पर करीब 30 मीटर से ज्यादा ऊपर चढ़ गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×