ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB स्कैम: नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग HC में अपील करेगा बैंक  

पंजाब नेशनल बैंक में 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी नीरव मोदी हांगकांग में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करोड़ों का घोटाला कर देश से फरार नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक हांगकांग हाईकोर्ट में अपील दायर करेगा. साथ ही भारत उन देशों से भी बातचीत करेगा जिन देशों में नीरव मोदी और पीएनबी घोटाले के दूसरे मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने अपना बिजनेस और संपत्ति बना रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, उसका कारोबार भारत से बाहर अमेरिका, यूरोप, वेस्ट एशिया सहित कई देशों में फैला है.

पंजाब नेशनल बैंक में 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी हांगकांग में हैं. 12 अप्रैल को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का बयान आया था, “हमने हांगकांग में अधिकारियों से नीरव मोदी को भारत को सौंपने की गुजारिश की है.

चीन ने कहा था कि हांगकांग अपने कानून के मुताबिक पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर फैसला कर सकता है. हांगकांग के स्थानीय कानूनों और चीन के खास प्रशासनिक क्षेत्र के म्यूचुअल ज्यूडीशियल असिस्टेंस एग्रीमेंट के तहत ही नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर फैसला हो सकता है.

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक को 12,600 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोपी हैं. उनके ऊपर 1,300 करोड़ रुपये के एक और फर्जीवाड़े का आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×