ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु:पलनीसामी ने साबित किया बहुमत,122 विधायकों का मिला समर्थन 

भारी हंगामे के बीच पलनीसामी ने जीता विश्वास मत, 233 में से 122 वोट मिले

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हंगामे और विपक्षी विधायकों को सदन से निकालने के बाद तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री ई के पलनीसामी ने बहुमत साबित कर दिया. पलनीसामी ने ध्वनिमत से विश्वास मत पर हुए मतदान में जीत हासिल की. उन्हें 122 विधायकों का समर्थन मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले हंगामा करने के कारण डीएमके विधायकों को सदन से निकाल दिया गया था. विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने आरोप लगाया कि डीएमके विधायकों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनकी शर्ट भी फाड़ दी.

सदन में हुआ खूब हंगामा

ई. पलनीसामी की सरकार द्वारा लाए गए अहम विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा कर कार्यवाही को बाधित कर दिया.

डीएमके विधायकों ने स्पीकर से धक्का मुक्की भी की. कुछ विधायक तो स्पीकर की सीट पर जा बैठे. तमिलनाडु विधानसभा को 1 बजे तक स्थगित किया गया. एक बजे दोबारा कार्रवाई शुरू होने पर स्पीकर ने डीएमके विधायकों को सदन से बाहर निकाले जाने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें-

कौन है ये किलर ‘साइनाइड मल्लिका’? जो अब शशिकला की जेल पार्टनर है

मामले के बढ़ जाने पर विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल मार्शलों के साथ विधानसभा से निकल गए. साथ ही कुछ विपक्षी सदस्यों ने गुप्त मतदान की मांग भी की थी.

दो दिन पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पलनीसामी को राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था लेकिन उन्होंने शनिवार को ही अपना बहुमत साबित करने का फैसला किया. पलनीसामी के पास अब 234 विधायकों में से 122 का समर्थन है.

यह भी पढ़ें-

AIADMK में वर्चस्व की लड़ाई,अब पन्नीरसेल्वम ने शशिकला को निकाला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×