ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव पर भड़के अमर सिंह, बताया नमाजवादी पार्टी का अध्यक्ष

अखिलेश यादव से गुस्से में अमर सिंह, किया कमेंट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विष्णु मंदिर बनावे वाले बयान पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कटाक्ष किया है. सिंह ने अखिलेश को नमाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बताया है, साथ ही एसपी लीडर आजम खां को राक्षस तक कहा है. फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर अमर सिंह ने इन दोंनों नेताओं पर तीखा कमेंट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विष्णु का मंदिर बनाना है. अखिलेश यादव तुम्हें विष्णु का मंदिर बनाने का अधिकार है. तुम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हो, नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हो.”
अमर सिंह

‪My befitting reply to @samajwadiparty leader #AzamKhan @yadavakhilesh @BJP4India @aajtak @ANI @RSSorg @abpnewstv @ZeeNewsHindi @dna ‬

Posted by Amar Singh on Friday, August 24, 2018
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खां पर भी बरसे अमर

अमर सिंह इस वीडियो में काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आजम खां पर भी जमकर हमला बोला. अमर ने कहा, "अखिलेश तुम्हारा बनाया हुआ, तुम्हारे पिता का बनाया हुआ राजनीतिक पुत्र मोहम्मद आजम खान ने बयान दिया है कि अमर सिंह जैसे लोगों को काटना चाहिए. उनकी जवान हो रही है कि बेटियों पर तेजाब फेंकना चाहिए...तैमूर लंग अलाउद्दीन खिलजी, नादिर शाह अब्दाली महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति का राक्षस आजम खान हमारी बेटियों को तेजाब से नहलाने की बात करता है और हमें काटने की बात करता है.”

ये भी पढ़ें- अबकी बार मंदिर से बेड़ा पार? BJP के राम-SP के विष्णु,किसका चमत्कार

अखिलेश यादव से गुस्से में अमर सिंह, किया कमेंट
आजम खां पर अमर ने किया तीखा कमेंट
(फोटोः IANS)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरी मदद किसी ने नहीं की: अमर

अमर सिंह ने एसपी के पारिवारिक झगड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने उनकी परिवारिक कलह को सुलझाया. लेकिन मैं जब मुसीबत में था तब मेरी मदद के लिए कोई नहीं आया.

“जब हम अनावश्यक कारणों से तुम लोगों की राजनीति के कारण जेल में बंद थे तो हमारे बच्चों के आंसू पोछने ना तुम आए, ना तुम्हारे पिता आए और ना तुम्हारा परिवार आया.”
अमर सिंह

बता दें कि कभी एसपी में मुलायम सिंह के बेहद खास रहे अमर सिंह पिछले कुछ दिनों से एसपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के काफी करीब दिख रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि आने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ के लिए वह प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमर सिंह बोले-इलेक्शन नहीं लड़ूंगा, मोदी-योगी के लिए प्रचार करूंगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×