ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय से बाल तस्करी मामले में पूछताछ

इंदौर के एडीजी कार्यालय में हुई पूछताछ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी बाल तस्करी से जुड़े मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बंगाल पुलिस ने पूछताछ की है. विजयवर्गीय बीजेपी संगठन में पश्विम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर के एडीजी कार्यालय में हुई पूछताछ

इंदौर के एडीजी अजय शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी के डीएसपी की अगुवाई वाले दल को विजयवर्गीय से पूछताछ के लिये एक अदालती आदेश के आधार पर उनके कार्यालय परिसर का कॉन्फ्रेंस हॉल मुहैया कराया गया. शर्मा ने यह कहते हुए इस मामले में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया कि मामला पश्चिम बंगाल पुलिस से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, आज जुटेंगे 17 दलों के नेता

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल हुआ था बाल तस्करी का खुलासा

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पिछले साल जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था. यह गिरोह में गोद देने के नाम पर बच्चों को देशी-विदेशी लोगों को कथित रूप से बेच देता था.

इस मामले में कुछ अन्य लोगों के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल यूनिट की उस समय की महासचिव जूही चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद बीजेपी जूही को उनके पद से बर्खास्त कर चुकी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति का लगाया आरोप

विजयवर्गीय के स्थानीय कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बीजेपी महासचिव से सामान्य पूछताछ की. प्रवक्ता ने कहा कि जूही या बाल तस्करी मामले के किसी भी अन्य आरोपी से विजयवर्गीय का कभी कोई सीधा सम्पर्क नहीं रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार "सियासी दुश्मनी" के कारण बीजेपी महासचिव को मामले में जबरन फंसाना चाहती है. जूही की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल सीआईडी बीजेपी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली से बाल तस्करी मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढे़ं- योगी@1: आदित्‍यनाथ सरकार किन-किन मोर्चों पर कामयाब, कहां रही नाकाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×