ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDA से अलग चिराग पासवान के सुर, चुनाव की तारीख बढ़ाने की कही बात 

BJP-JDU जोर शोर से चुनाव प्रचार में उतर चुकी है वहीं उनकी सहयोगी दल LJP चुनाव के तारीख को बढ़ाने की बात कह रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? ये सवाल विधानसभा चुनाव से पहले उठने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जहां बीजेपी और जेडीयू कोरोना काल में भी विधान चुनाव के लिए जोर शोर से प्रचार में उतर चुकी है, वहीं उनकी सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव के तारीख को बढ़ाने की बात कह रही है.

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और केंद्रिय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा है कि चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. इसलिए चुनाव आयोग को सोचकर फैसला करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, ‘सब कुछ ठीक नहीं है’ कि बात इसलिए भी और मजबूत हो जाती है, क्योंकि जो बात चिराग पासवान ने उठाई है वैसी ही बातें विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी उठाई है. आरजेडी नेता तेसस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू की चुनावी तैयारी और चुनाव की ज्लदबाजी को लेकर हमला बोल रहे हैं.

चिराग पासवान ने कहा है,

“कोरोना के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरा देश प्रभावित है. कोरोना के कारण आम आदमी के साथ साथ केंद्र व बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस विषय पर चिंता जताई है.”

"वोट फीसदी में भी हो सकता है गिरावट"

चिराग पासवान ने कहा, "चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच कर निर्णय लेना चाहिए कहीं ऐसा ना हो की चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए. इस महामारी के बीच चुनाव होने पर पोलिंग पर्सेंटेज भी काफी नीचे रह सकते है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है."

बता दें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर में चुनाव होने हैं, बीजेपी से लेकर जेडीयू डीजिल रैलियां और मीटिंग कर रही हैं.
0

राम विलास पासवान बोले-चिराग जो फैसला लेगा हम उसके साथ

केन्द्रीय मंत्री और एलजेपी के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी के प्रेसिडेंट हैं. पार्टी में फैसला लेने का अधिकार उनका है. चिराग जो भी फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं.

BJP-JDU जोर शोर से चुनाव प्रचार में उतर चुकी है वहीं उनकी सहयोगी दल LJP चुनाव के तारीख को बढ़ाने की बात कह रही है.
राम विलास पासवान और चिराग पासवान कार्यक्रताओं से ऑनलाइन बात करते हुए
(फोटो: @iChiragPaswan)

जेडीयू-LJP में तकरार

पिछले कुछ समय से चिराग पासवान बिहार सरकार और खासकर जेडीयू को अपने निशाने पर रखे हुए हैं, उन्होंने नीतीश सरकार पर लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों से लेकर कई मुद्दों पर सवाल खड़े किए हैं. चिराग पासवान तो एक बार यहां तक बोल दिया था कि बिहार विधानसभा में एनडीए का चेहरा कौन होगा, यह बीजेपी को ही निर्धारित करना है. चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार के साथ रहे या न रहे. मगर हम बीजेपी का साथ देंगे.

हालांकि अमित शाह से लेकर सुशील मोदी तक नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.

तेजस्वी ने चिराग को साथ आने के दिए थे संदेश

अभी हाल ही जब चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यक्रताओं को अपने दम पर चुनाव की तैयारी के लिए कहा था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि सीट शेयरिंग को लेकर चिराग एनडीए में नाराज चल रहे हैं. इसी दौरान जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि क्या चिराग की एंट्री महागठबंधन में हो सकती है तो इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा.

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में एलजेपी और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, और नीतीश कुमार लालू यादव के साथ. तब एलजेपी सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी थी. लेकिन अब स्थिति बिल्कुल अलग है, बीजेपी-एलजेपी के साथ जेडीयू भी गठबंधन में है, ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर पेच फंस सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें