हरियाणा की सरकार में गृहमंत्री-स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता अनिव विज ने एक विवादित बयान दिया है. अनिल विज ने इस बार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया है, जिस पर सियासी बवाल मच सकता है. विज ने अपने ट्वीट में राहुल और प्रियंका को लाइव पेट्रोल बम बताया है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं को पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का जिम्मेदार भी ठहराया.
अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चित बीजेपी नेता अनिव विज ने ट्विटर पर लिखा,
“प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से सावधान रहें, क्योंकि वो एक लाइव पेट्रोल बम हैं, वो जहां भी जाते हैं वहां आग लगा देते हैं और पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान होता है.”अनिल विज, बीजेपी नेता
मेरठ से वापस लौटे राहुल-प्रियंका
बता दें कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने मेरठ जा रहे थे. लेकिन बॉर्डर पर ही उन्हें पुलिस ने रोक लिया. नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शन में कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी. दोनों को मेरठ के बाहर परतापुर से वापस लौटा दिया गया.
इससे पहले प्रियंका ने बिजनौर में भी उन दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी, जो प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए थे, प्रियंका ने सोमवार को इन दोनों युवकों को ‘शहीद’ करार दिया था और कहा था कि इनके नाम पर सभी लोग संकल्प लें कि संविधान की रक्षा की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)