बयानों के जरिए विवाद खड़ा करने वाले नरेश अग्रवाल ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पहला बयान ही ऐसा दिया कि उनकी चौतरफा किरिकिरी हो गई. समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया तो बीजेपी को पानी पी-पीकर कोसने वाले नरेश ने उसी का दामन थाम लिया.
लेकिन बीजेपी में शामिल होते ही सबसे पहले नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को नाचने वाली अभिनेत्री कह दिया जिस पर बीजेपी की तीन महिला नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.
नरेश अग्रवाल के बयानबाजी के थोड़ी ही देर बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया तो अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी उनके बयान पर ऐतराज जताया है.
नरेश अग्रवाल की सोमवार को ही समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी के मंच से ही उन्होंने राज्यसभा में अपनी सहयोगी रही जया बच्चन पर अपशब्दों की बौछार कर दी. उन्होंने यहां तक कह डाला कि फिल्मों में डांस करने वाली एक्ट्रेस के लिए उनका राज्यसभा टिकट काटा गया.
विदेश मंत्री सुषमा ने लगाई फटकार
नरेश अग्रवाल के इस बयान पर तुरंत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐतराज करते हुए ट्वीट किया और उन्हें फटकार लगाई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि नरेश अग्रवाल जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है, लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है.
ये भी पढ़ें-
नरेश अग्रवाल को सुषमा स्वराज ने लताड़ा,जया बच्चन पर अभद्र टिप्पणी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जताया ऐतराज
स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया- 'जब भी महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी जाएगी, तब विचारधारा की लड़ाई छोड़ सभी को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने संजय निरूपम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर 5 साल से चल रहे मुकदमें का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी महिला को अपमानित करने पर वे सभी विरोध करेंगी.’
रूपा गांगुली ने भी किया ट्वीट
नरेश अग्रवाल के एस बयान का रूपा गांगुली ने भी विरोध जताया है और उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इस तरह का बयान स्वीकार्य नहीं है. मैं जया बच्चन जी का सम्मान करती हूं, फिल्म इंडस्ट्री में जया बच्चन के योगदान पर मुझे फक्र है.
हालांकि अपने बयान की वजह से चौतरफा घिरते ही नरेश अग्रवाल ने खेद जताया है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को भी ठेस पहुंची है, तो वह खेद व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)