ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट बैठक आज, सरकार कश्मीर को दे सकती है ‘स्पेशल पैकेज’

कैबिनेट की बैठक में कश्मीर के अलावा कई मुद्दों पर लिए जा सकते हैं फैसले

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर मामले पर एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट केंद्र को नोटिस जारी कर चुका है, वहीं अब बताया जा रहा है कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बुधवार शाम होने वाली कैबिनेट बैठक में कश्मीर के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक इस पूरी बैठक में कश्मीर मुद्दे पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैबिनेट बैठक में कश्मीर के अलावा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा और कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि सरकार एफडीआई की शर्तों में कुछ ढील देने की भी फैसला ले सकती है. इसके अलावा कई अन्य सेक्टरों में भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

कश्मीर पर सरकार का जोर

विपक्ष और कई संगठन आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद लगातार सरकार पर हमलावर हैं. कश्मीर को लेकर सरकार को लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं सफाई देनी पड़ रही है. ऐसे में मोदी सरकार कैबिनेट बैठक में कश्मीर को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि कश्मीर के लिए करोड़ों रुपये के स्पेशल पैकेज का ऐलान संभव है. इस स्पेशल पैकेज में घाटी के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के लिए फंड रिलीज किया जाएगा.

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के फैसले के बाद बैठकों का दौर भी जारी है. खुद गृहमंत्री अमित शाह भी कई बार इसे लेकर बैठक कर चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कश्मीर मसले को लेकर विपक्ष के अलावा कई संगठनों और लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है. कश्मीर में जारी प्रतिबंध और मीडिया पर लगाई गई पाबंदियों वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया. केंद्र सरकार ने कोर्ट से नोटिस जारी न करने की अपील करते हुए कहा कि इससे पड़ोसी मुल्क फायदा उठा सकते हैं. लेकिन कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि अब संवैधानिक बेंच इसकी सुनवाई करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×