आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. एनडीए से अलग होने के बाद टीडीपी नेता नायडू पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस मुलाकात को विपक्ष को मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर एनडीए से अलग हो गई थी. टीडीपी की इस मांग का तमाम बड़े नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था. दोनों नेताओं की यह मुलाकात दिल्ली स्थित आंध्रा भवन में हुई.
दो दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं नायडू
एनडीए से अलग होने के बाद चंद्रबाबू नायडू दो दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. मंगलवार को, उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जा हासिल करने को लेकर संसद में कई दलों के नेताओं से मुलाकात की.
विपक्षी दलों के साथ मुलाकात कर रहे हैं नायडू
नायडू ने संसद के केंद्रीय हॉल में शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, सौगता रॉय, सुप्रिया सुले, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितेंद्र रेड्डी, एम वीरप्पा मोइली और राजीव सातव से मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अनुप्रिया पटेल, हरसिमरत कौर बादल और तारिक अनवर से भी मुलाकात की.
बता दें कि तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच राज्य को विशेष दर्जा नहीं देने के चलते विवाद तेज है. इस बीच टीडीपी विभिन्न दलों से मुलाकात कर केन्द्र सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराने में जुटी है.
चंद्रबाबू नायडू का सीधा हमला, अमित शाह की चिट्ठी झूठ का पुलिंदा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)