ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDA से अलग हुए चंद्रबाबू नायडू अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिले

बीजेपी को विपक्ष की ताकत का एहसास कराना चाहते हैं चंद्रबाबू नायडू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. एनडीए से अलग होने के बाद टीडीपी नेता नायडू पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस मुलाकात को विपक्ष को मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर एनडीए से अलग हो गई थी. टीडीपी की इस मांग का तमाम बड़े नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था. दोनों नेताओं की यह मुलाकात दिल्ली स्थित आंध्रा भवन में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं नायडू

एनडीए से अलग होने के बाद चंद्रबाबू नायडू दो दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. मंगलवार को, उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जा हासिल करने को लेकर संसद में कई दलों के नेताओं से मुलाकात की.

बीजेपी को विपक्ष की ताकत का एहसास कराना चाहते हैं चंद्रबाबू नायडू
एनसीपी नेता तारिक अनवर के साथ सीएम चंद्र बाबू नायडू
(फोटोः @CBNaidu)

विपक्षी दलों के साथ मुलाकात कर रहे हैं नायडू

नायडू ने संसद के केंद्रीय हॉल में शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, सौगता रॉय, सुप्रिया सुले, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितेंद्र रेड्डी, एम वीरप्पा मोइली और राजीव सातव से मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अनुप्रिया पटेल, हरसिमरत कौर बादल और तारिक अनवर से भी मुलाकात की.

बीजेपी को विपक्ष की ताकत का एहसास कराना चाहते हैं चंद्रबाबू नायडू
शरद पवार के साथ सीएम नायडू
(फोटोः CBNaidu)

बता दें कि तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच राज्य को विशेष दर्जा नहीं देने के चलते विवाद तेज है. इस बीच टीडीपी विभिन्न दलों से मुलाकात कर केन्द्र सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराने में जुटी है.

चंद्रबाबू नायडू का सीधा हमला, अमित शाह की चिट्ठी झूठ का पुलिंदा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×