ADVERTISEMENTREMOVE AD

शी जिनपिंग का भारत दौरा- यहां देखें 24 घंटे का पूरा शेड्यूल

जिनपिंग पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जिनपिंग का भव्य स्वागत किया गया. कई तरह के भारतीय पारंपरिक नृत्यों से उनका स्वागत हुआ. इसके अलावा तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में उनके स्वागत के लिए ऐसी ही कई तैयारियां की गईं हैं. पूरे शहर को फूलों और तरह-तरह के पारंपरिक तरीकों से सजा दिया गया है. पीएम मोदी पहले ही महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं. दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात होगी. साथ ही मोदी और जिनपिंग कई मुद्दों को लेकर बातचीत भी करेंगे.

हम आपको बता रहे हैं कि चीनी राष्ट्रपति अपने 24 घंटे के भारत दौरे में क्या-क्या करने वाले हैं. पीएम मोदी के साथ होने वाली मुलाकात से लेकर स्मारकों के भ्रमण तक जिनपिंग का पूरा शेड्यूल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 अक्टूबर का पूरा शेड्यूल

  • दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर चेन्नई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
  • शाम 4 बजे महाबलीपुरम के लिए रवाना
  • शाम 5 बजे तीन स्मारक देखने जाएंगे - (पंच रथ, अर्जुन तपस्ता स्थली, शोर टेंपल)
  • शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
  • शाम 6:45 पर पीएम मोदी के साथ डिनर

12 अक्टूबर का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 10 बजे ताज फिशरमैन्स कोव रिजॉर्ट एंड स्पा में पीएम मोदी से एकांत में बातचीत
  • सुबह 10:50 पर प्रतिनिधि मंडल (डेलीगेशन) की बातचीत - टेंगो हॉल, ताज फिशरमैन्स कोव रिजॉर्ट एंड स्पा
  • सुबह 11:45 पर पीएम मोदी के साथ लंच
  • दोपहर 12:45 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के लिए रवाना
  • दोपहर 01:30 बजे प्लेन में सवार होकर चीन के लिए रवाना
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाबलीपुरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके चलते भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने माम्मलापुरम के नजदीक युद्ध पोत तैनात कर दिए हैं. समुद्र के रास्ते होने वाली किसी भी हरकत के लिए नौसेना ने ऐसा किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×