ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता ने की ‘हाउडी मोदी’ की तारीफ, PM ने दिया ऐसा जवाब

मिलिंद देवड़ा ने हाउडी मोदी पर किया था ट्वीट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट हाउडी मोदी पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर हमला बोला. लेकिन अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मिलिंद देवरा ने मोदी के इस इवेंट की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर हाउडी मोदी को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि ये इवेंट भारत की साफ्ट पॉवर कूटनीति के नजरिये से महत्वपूर्ण रहा. इतना ही नहीं इस ट्वीट पर पीएम मोदी की तरफ से उन्हें धन्यवाद भी दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता देवरा ने इस दौरान अपने पिता मुरलीभाई देवरा को भी याद करते हुए कहा, "मेरे पिता मुरलीभाई देवरा भारत और अमेरिका के बीच गहरे संबंधों के शुरुआती शिल्पकारों में शामिल थे." देवड़ा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा,

“ह्यूस्टन में आपका भाषण भारत की सॉफ्ट पॉवर कूटनीति के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण रहा. डोनाल्ड ट्रंप की मेहमान नवाजी और भारतीय अमेरिकियों के योगदान को पहचानने पर गर्व है.”

पीएम मोदी ने कहा- धन्यवाद

मिलिंद देवरा के इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- "धन्यवाद मिलिंद देवरा, मुरली देवरा जी की अमेरिका के साथ मजबूत संबंधों की प्रतिबद्धता को सामने लाते हुए आप बिल्कुल सही हैं. वो हमारे देशों के बीच मजबूत संबंध देखकर काफी खुश हो रहे होंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरण रिजिजू ने भी की तारीफ

मिलिंद देवरा के इस ट्वीट के बाद और पीएम मोदी के उस पर जवाब आने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी देवरा की तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मेरे दोस्त मिलिंद देवरा का एक परिपक्व और ईमानदार राजनीतिक बयान. ईमानदार होने का साहस करो, ईमानदारी न केवल गहरी नीति है, बल्कि ये एक सबसे बड़ा ज्ञान भी है.”

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक मेगा इवेंट हाउडी मोदी को संबोधित किया. इस इवेंट में करीब 50 हजार प्रवासी भारतीय शामिल हुए. इवेंट इसलिए भी खास था क्योंकि यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×