ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: सरकार के लोगों से ही मिलता है विदेशी डेलीगेशन- कांग्रेस

कांग्रेस ने 36 केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को लेकर उठाए सवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है. विपक्ष और कई विदेशी राजनेता कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात करते आए हैं. अब केंद्र सरकार के 36 मंत्री कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. जिसे लेकर बहस शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार जिस डेलीगेशन को कश्मीर भेजती है वो सरकार के लोगों से ही मुलाकात करते हैं और कहा है कि नेताओं का दौरा सरकार की घबराहट को दिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने 18 से 25 जनवरी के बीच 36 केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

“वो वहां किससे मिलने जा रहे हैं? हमारे मुताबिक दो विदेशी डेलीगेशन कश्मीर गए थे, जिन्होंने उन लोगों से मुलाकात की जिन्हें केंद्र सरकार ने भेजा था. उन लोगों को बताया गया था कि क्या बोलना है.”
गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता

केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि "वो कहते हैं कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन फिर 36 लोगों को दुष्प्रचार के लिए क्यों भेजा जा रहा है? ऐसे लोगों को क्यों नहीं भेजा जा रहा है जो वहां के हालात को समझ सकें."

0

सिब्बल और गुलाम नबी आजाद के अलावा कांग्रेस के एक और नेता मनीष तिवारी ने मोदी सरकार पर कश्मीर को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

“36 केंद्रीय मंत्रियों को कश्मीर दौरे पर भेजा जाना सामान्य स्थिति नहीं है, बल्कि ये घबराहट के संकेत हैं. आर्टिकल 370 को खत्म करना एक बड़ी गलती थी और कोई भी त्वरित उपाय इसे ठीक नहीं कर सकता है.”
मनीष तिवारी, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर जाएंगे केंद्रीय मंत्री

केंद्र सरकार के 36 मंत्री 18 से 25 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. बताया गया है कि मंत्री नए केंद्र शासित प्रदेश और कश्मीर के लोगों के विकास के लिए सरकारी योजनाओं और पहल को लेकर जागरुकता बढ़ाएंगे. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद ये पहली बार है जब केंद्रीय मंत्रियों का दल कश्मीर का दौरा करेगा. मंत्रियों से कहा गया है कि वो ‘केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में अपने मंत्रालय की योजनाओं/परियोजनाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करें.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×