ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने राहुल के बयान को बनाया हथियार,कांग्रेस ने किया पलटवार

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की नई चाल, भारतीय नेताओं के बयानों का इस्तेमाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर अब हंगामा शुरू हो चुका है. पाकिस्तान ने राहुल के बयान को अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है. पाक ने यूएन में एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें राहुल गांधी का भी जिक्र है. जिसके बाद भारत के अलावा पाकिस्तान में भी राहुल गांधी की चर्चा है. राहुल ने खुद ट्वीट कर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई वहीं कांग्रेस भी इस बयान को लेकर राहुल के बचाव में उतरी है. कांग्रेस ने इसे पाकिस्तान का झूठ बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार किया और इसे पाकिस्तान की एक चाल बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,

‘हमारे संज्ञान में आया है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर यूएन में एक याचिका दायर की है, जिसमें जबरदस्ती राहुल गांधी का नाम डाला गया है. पाकिस्तान ने ऐसा अपने झूठ को छिपाने के लिए किया है. पाकिस्तान की तरफ से गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.’
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता

सुरजेवाला ने आगे कहा कि दुनिया में किसी को भी इस बात पर शक नहीं है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. पाकिस्तान के इस नाटक और चालाकी से ये सच बदल नहीं सकता है.

पाकिस्तान ने क्या किया दावा?

पाकिस्तान की तरफ से यूएन में दाखिल याचिका में कहा गया है कि कुछ भारतीय नेताओं ने भी माना है कि कश्मीर में हिंसा हुई है. पाकिस्तानी मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया. जिसके बाद ये मामला सामने आया. इस ट्वीट में मजारी ने यूएन को भेजे गए लेटर की कॉपी पोस्ट की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी ने भी स्वीकार किया था कि जम्मू-कश्मीर में कुछ सही नहीं हो रहा है और वहां लोग मर रहे हैं. कांग्रेस ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया है. राहुल गांधी के अलावा पाकिस्तान ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान को भी लेटर में शामिल किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का पाकिस्तान पर वार

राहुल गांधी ने भी पाकिस्तान की तरफ से आ रही ऐसी खबरों से ठीक पहले एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, ‘मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से सहमत नहीं हूं. लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और इस मामले में पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. लेकिन हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि ये पाकिस्तान की तरफ से भड़काई गई और समर्थित है, जिसे दुनियाभर में आतंक को समर्थन करने के लिए जाना जाता है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के पाकिस्तान पर पलटवार से पाक की तरफ से रिएक्शन आया है. पाकिस्तान सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी को कंन्फ्यूज बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

‘आपकी राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कंफ्यूजन है. सच के करीब आइए और अपने ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह खड़े रहिए. जो भारत में धर्म निरपेक्षता और उदारवादी सोच के प्रतीक थे. ये दाग दाग उजाला ये शब-गजीदा सहर, वो इंतिजार था जिसका ये वो सहर तो नहीं’
चौधरी फवाद हुसैन, पाकिस्तान मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे को बड़े देशों और यूएन के सामने उठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है. अमेरिका, रूस और फ्रांस जैसे सभी बड़े देशों ने इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. वहीं यूएनएससी से भी पाकिस्तान को झटका मिल चुका है. जिसके बाद अब पाकिस्तान के मंत्री भारतीय नेताओं के बयानों का सहारा ले रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×