ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल का बड़ा ऐलान- किराएदारों को बिना NOC मिलेगा प्रीपेड मीटर

दिल्ली के किराएदारों को अब मकान मालिक से एनओसी की जरूरत नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली वालों के लिए बड़ी घोषणा की है. इस बार उन्होंने दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों को बिजली मीटर में राहत देने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने मुख्यमंत्री किराएदार योजना के तहत किराएदारों को प्रीपेड मीटर मुहैया कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब कोई भी किराएदार बिना एनओसी के सिर्फ एक कॉल पर अपने घर मीटर लगवा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केजरीवाल ने कहा कि पहले किराएदारों को मीटर लगवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब मीटर की होम डिलीवरी होगी. प्रीपेड मीटर लेने के लिए अब किराएदारों को मकान मालिक से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी. 3 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट देकर मीटर लगवा सकते हैं. 

प्रीपेड मीटर में पहले से ही प्रोग्रामिंग होगी. जितना इस्तेमाल करेंगे उतना ही चार्ज लगेगा. प्रीपेड मीटर में पहले ही भुगतान करना होगा. जितना भुगतान करेंगे उतना मीटर चलेगा. ठीक वैसे ही जैसा प्रीपेड मोबाइल सर्विस में होता है.

डॉक्युमेंट हुए कम

केजरीवालों ने इस योजना का ऐलान करते हुए बताया कि, इस प्रीपेड मीटर के तहत घरेलू उपभोक्ता इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए किराएदारों को रेंट एग्रीमेंट या रेंट रसीद की कॉपी देनी होगी. इसके अलावा उस पते पर कोई भी आईडी प्रूफ देकर भी बिजली का मीटर लगवा सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने तीन नंबर जारी किए. जिन पर कॉल करके कोई भी मीटर की होम डिलीवरी करवा सकता है. मीटर लगवाने के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल -

  • बीएसईएस यमुना - 19122
  • बीएसईएस राजधानी - 19123
  • टाटा पावर - 19124
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएम केजरीवाल ने बताया कि मकान मालिकों को डरने की जरूरत नहीं है. इस स्कीम के तहत किराएदार योजना के स्टीकर भी मीटरों पर लगाए जाएंगे. इस योजना के बाद मकान मालिक ज्यादा यूनिट नहीं वसूल पाएंगे. जिससे किराएदारों को राहत मिलेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दिल्ली में कई जगहों पर किराएदारों के लिए सेपरेट मीटर नहीं लगाए गए हैं. जिसका सीधा फायदा मकान मालिक उठाते हैं. मकान मालिक किराएदारों को बिजली सब्सिडी नहीं लेने देते. उनसे 8 से 10 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली बिल वसूला जाता है. अब इस योजना से दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×