ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप बोले, कश्मीर में तनाव कम करने पर हुई PM मोदी और इमरान से बात

ट्रंप ने पीएम मोदी और इमरान खान को बताया अपने अच्छे दोस्त

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद अब ट्रंप ने खुद एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने इस बातचीत का जिक्र किया है. लेकिन ट्रंप ने सिर्फ पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में नहीं बताया, बल्कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से भी बातचीत का जिक्र किया. इस ट्वीट में ट्रंप ने बाकी बातों के साथ अंत में कश्मीर का जिक्र भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया,

‘अपने दो अच्छे दोस्तों के साथ बात की. भारत के पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान. ट्रेड, रणनीतिक साझेदारी और पाकिस्तान और भारत के लिए सबसे जरूरी कश्मीर में जारी तनाव को कम करने पर बातचीत हुई. एक मुश्किल हालात, लेकन अच्छी बातचीत.’
0

ट्रंप के ट्वीट से पहले सोमवार शाम खबर आई कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है. बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. जिसमें द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की गई. इसके अलावा पीएम मोदी ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए ट्रंप से कहा कि भारत के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिशों से क्षेत्र की शांति पर प्रभाव पड़ेगा.द्विपक्षीय व्यापार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने दोनों देशों के प्रतिनिधियों की जल्द मुलाकात की भी बात कही. इस बात की जानकारी खुद पीएमओ से दी गई.

इसके कुछ ही देर बाद अमेरिका के व्हाइट हाउस से भी एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि पाकिस्तान लगातार अमेरिका से कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान ट्रंप से इस मुद्दे को लेकर गुहार लगा रहा है.

ट्रंप कर चुके हैं मध्यस्थता की बात

डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट से वो किसी मध्यस्थ की तरह बात करते दिख रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से बातचीत करने वाले उनके इस ट्वीट से एक बार फिर उनका वो बयान याद आता है, जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता की बात कही थी. हालांकि इसके बाद वो अपने ही बयान से पलट गए थे. ट्रंप ने कहा था, 'अगर मैं कर सकता हूं, अगर वे चाहें तो निश्चित तौर पर मैं (कश्मीर मुद्दे पर) हस्तक्षेप करूंगा.’ उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान चाहें तो ही वो मध्यस्थता कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×