ADVERTISEMENTREMOVE AD

INX केस: चिदंबरम की न्यायिक हिरासत आज खत्म, ED मांग सकती है कस्टडी

INX मीडिया केस में पी चिदंबरम को कस्टडी में ले सकती है ईडी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत आज 19 सितंबर को खत्म हो रही है. जिसके बाद उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पी चिदंबरम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. जो आज खत्म होने जा रही है. चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद हैं. अगर आज ईडी उनकी कस्टडी की मांग नहीं करती है तो न्यायिक हिरासत बढ़ सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी कस्टडी में लेने की मांग सकता है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो चिदंबरम को फिर न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है. जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट में 23 सितंबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

ईडी पर टिकी होंगी नजरें

पी चिदंबरम और उनके वकील चाहेंगे कि उन्हें ईडी अपनी कस्टडी में ले. क्योंकि ऐसा होने पर उन्हें जेल में नहीं रहना होगा. उन्हें ईडी दफ्तर में रखा जाएगा. इससे पहले चिदंबरम की तरफ से ईडी के सामने सरेंडर करने की भी अपील की गई थी. लेकिन कोर्ट ने चिदंबरम की सरेंडर याचिका खारिज कर दी थी. वहीं ईडी कई बार कोर्ट में ये बात कह चुकी है कि उन्हें चिदंबरम की गिरफ्तारी की जरूरत है. लेकिन उचित समय पर ही ऐसा किया जाएगा. अब नजरें ईडी पर ही टिकी हैं. देखना होगा कि कोर्ट में ईडी चिदंबरम की कस्टडी की मांग करती है या नहीं.

पी चिदंबरम ने इससे पहले न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले को भी चुनौती दी थी. लेकिन कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 23 सितंबर रखी, जबकि न्यायिक हिरासत 19 को ही खत्म हो रही थी. ऐसे में चिदंबरम के वकीलों ने ये याचिका वापस ले ली थी. 

पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर अब दिल्ली हाईकोर्ट में 23 सितंबर को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चिदंबरम ने सीबीआई मामले को लेकर जमानत याचिका दायर की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×