जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी नाराजगी जाहिर की है. उद्धव ठाकरे ने जेएनयू हमले को मुंबई 26/11 हमले से जोड़ते हुए कहा है जेएनयू में हमला 26/11 मुंबई हमले की याद दिलाती है.
बता दें कि 5 जनवरी की शाम को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और टीचर पर डंडे और लोहे के रॉड से हमला किया. जिसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष समेत 34 लोग घायल हुए हैं.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा,
JNU में हुआ हमला 26/11 जैसा हमला है. चेहरा छिपाकर हमला करने वाले कौन लोग थे उनका चेहरा सामने आना चाहिए. हमलावरों को मास्क पहनने की क्या जरूरत थी? वे कायर थे. मैं टीवी पर देख रहा था और इसने मुझे 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की याद दिला दी. मैं महाराष्ट्र में इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करूंगा. जो कोई भी हो उन्हें तलाशकर सजा मिलनी चाहिए.
उद्धव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है पुलिस जेएनयू के छात्रों के साथ पक्षपात कर रही ऐसा दिख रहा है.
उन्होंने कहा,
देश के युवकों को विश्वास में लेने की जरूरत है. उनकी विचारधारा महत्वपूर्ण बात है. आज युवकों के मन में अस्थिरता निर्माण हो रही है. अगर स्टूडेंट अपने हॉस्टल में सुरक्षित महसूस नही कर रहे है तो देश के लिए कलंक की बात है.
महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित
उद्धव ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र में सभी स्टूडेंट सुरक्षित है. महाराष्ट्र सरकार किसी भी स्टूडेंट के एक बाल छूने का मौका नही देगी. महाराष्ट्र के छात्रों को चोट पहुंचाने वाले कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
बता दें कि उद्धव ठाकरे के अलावा कई बड़े नेताओं ने जेएनयू हमले पर नाराजगी जताई है. सोनिया गांधी से लेकर पी चिदंबरम ने भी इस हमले को लेकर सरकार को घेरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)