ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में 'द केरल स्टोरी' पर बोले PM मोदी, कहा-'कांग्रेस ने आतंक को दिया पनाह'

Narendra Modi ने कहा, "कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक (Karnataka) के बल्लारी में शुक्रवार (5 मई) को एक रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पार्टी पर 'द केरला स्टोरी' फिल्म का हवाला देते हुए 'आतंकवादी तत्वों को आश्रय और पोषण' देने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल स्टोरी फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के मंसूबों को उजागर करता है.

कांग्रेस फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है. उसने वोटों के लिए आतंकवाद को ढाल दिया है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र केवल प्रतिबंध और तुष्टिकरण के बारे में था जबकि बीजेपी कर्नाटक को देश का शीर्ष राज्य बनाना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को प्राथमिकता देने का भी आरोप लगाया है.

'कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को दी प्राथमिकता'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल सेवा का मौका मिला है. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को ही प्राथमिकता दी. इसका कारण क्या था? इसे खुद उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बताया था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली से 100 पैसा भेजती है तो 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है. एक तरह से उन्होंने खुद ही मान लिया था कि कांग्रेस 85% कमीशन वाली पार्टी है.

'कांग्रेस ने राजनीति को भ्रष्ट किया'

पीएम मोदी ने आगे कहा, "आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है. बीते कुछ वर्षों में कांग्रेस ने भारत की राजनीति में एक और बीमारी पैदा कर दी है. चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर अपने इको सिस्टम के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है. कांग्रेस की कोशिश होती है कि ऐसा करके वे जनता को भ्रमित कर दें."

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वायदें है. कांग्रेस का घोषणा पत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है. अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को मेरे जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

आतंकवाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आतंकवाद और कानून-व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है. कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है. BJP हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है."

मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने सूडान में जारी युद्ध का भी जिक्र किया और कहा कि केंद्र भारतीयों को रेस्क्यू करने में लगी है लेकिन कांग्रेस वहां भी साथ नहीं दे रही है. उन्होंने कहा, "सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था. लेकिन भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी. हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी-ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल हो रहा था और ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया."

बता दें कि कर्नाटक में 11 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने है और 13 मई को नतीजे घोषित होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×