ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवेगौड़ा का सनसनीखेज आरोप: BJP ने कुमारस्वामी को पैसे ऑफर किए थे

‘बीजेपी के नेताओं ने कुमारस्वामी को मुंबई में मिलने का प्रस्ताव दिया था जहां वो पैसे भी देने वाले थे.’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जनता दल सेक्युलर (JDS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने बीजेपी पर उनकी पार्टी को पैसे ऑफर करने का आरोप लगाया है. जेडीएस सुप्रीमो ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने उनके बेटे और मौजूदा मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को चुनाव खर्च उठाने का लालच दिया था.

इसके लिए बीजेपी के नेताओं ने कुमारस्वामी को मुंबई में मिलने का प्रस्ताव दिया था, जहां वो पैसे भी देने वाले थे. देवेगौड़ा के मुताबिक, कुमारस्वामी ने उनके इस ऑफर को मानने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने पहले ही व्यक्त की थी छापेमारी की आशंका

जेडीएस सुप्रीमो का ये बयान तब आया है जब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उनकी पार्टी के नेताओं के घरों पर इनकम टेक्स अधिकारियों ने छापेमारी की है. बुधवार शाम को ही राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मीडिया के सामने इस छापेमारी की आशंका जताई थी.

कुमारस्वामी ने कहा था कि बीजेपी बदले की भावना से ये कार्रवाई करवा रही है और ये सब केंद्र सरकार के इशारों पर हो रहा है. मुख्यमंत्री ने मांड्या में कहा था कि करीब 300 इनकम टेक्स के अधिकारी उनके नेताओं के घरों पर छापेमारी के इरादे से बेंगलुरु में इंतजार कर रहे हैं.

जेडीएस ने बीजेपी का समर्थन लेने से कर दिया था इनकार

इस मौजूदा घटनाक्रम के तार विधानसभा चुनाव से जुड़े हुए हैं. राज्य में विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश की थी मगर वो सफल नहीं हो पाए. जेडीएस ने बीएसपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया था. चुनाव के नतीजे आने के बाद किसी भी दल के पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं थी. जेडीएस ने बीजेपी से समर्थन लेने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने जेडीएस को अपना समर्थन देकर राज्य में सरकार बनाने में मदद की थी.

कुमारस्वामी ने बीजेपी के ऑफर को ठुकरा दिया था और कांग्रेस के समर्थन का स्वागत किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×