ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिकेय सिंह से नीतीश कुमार ने लिया कानून मंत्रालय, गन्ना उद्योग मंत्री बने

Kartikey Singh पर अपहरण का आरोप है और उनके खिलाफ 2014 में एक केस दर्ज की गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विवादों में घिरे अपने मंत्री कार्तिकेय कुमार को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार में उनका विभाग बदल दिया गया है. कार्तिकेय कुमार अब विधि विभाग के मंत्री नहीं होंगे. इसकी जगह उन्हें गन्ना उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है. गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद अब विधि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिकेय सिंह पर अपहरण का आरोप है और उनके खिलाफ 2014 में एक केस दर्ज की गई थी. उनके खिलाफ 12 अगस्त को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और उन्हें 16 अगस्त तक अदालत के सामने आत्मसमर्पण करने को कहा गया था. हालांकि कार्तिकेय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर करने की बजाय राजभवन में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

उनके वकील मधुसूदन शर्मा ने दावा किया कि प्राथमिकी में उनका नाम दर्ज नहीं है. शर्मा ने कहा था, राजीव रंजन नाम के पीड़ित ने धारा 164 के तहत अपने बयान में कार्तिकेय सिंह का नाम लिया, जो 2014 में अपहरण के समय सड़क पर मौजूद था.

बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार में कार्तिक कुमार को मंत्री बनाते हुए विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×