ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kunda: राजा भैया को औसत 71% वोट मिलते हैं, अबकी बार वोटिंग पैटर्न से क्या संकेत?

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को तो कई बार सिर्फ 6% वोट मिले.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण में 61 सीटों पर 57% मतदान हुआ. सुर्खियों में रही राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) की कुंडा सीट (Kunda Constituency) पर 52% वोट पड़े. लेकिन हर बार की तरह अबकी राजा भैया के लिए चुनाव आसान नहीं था. क्योंकि उन्हीं के साथ रहे गुलशन यादव को एसपी ने टिकट देकर मैदान में उतार दिया. ऐसे में समझते हैं कि अबकी बार हुआ मतदान क्या संकेत दे रहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछली बार की तुलना में 6% कम वोट पड़े

प्रतापगढ़ में 7 विधानसभा सीटों में से एक कुंडा है, जहां अबकी बार 52% वोट पड़े. साल 2017 में इस सीट पर 58% मतदान हुआ था. राजा भैया निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत गए. साल 2012 में 52% वोट पड़े थे.

मतदान के दौरान दिन भर एसपी बूथ कैप्चरिंग की शिकायत करती रही. गुलशन यादव पर पथराव भी हुआ. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए.

कुंडा सीट पर कम वोटिंग की एक बड़ी वजह इस क्षेत्र में फैली अव्यवस्था और बूथ कैप्चरिंग की खबरें हो सकती हैं. डर की वजह से लोग घर से न निकले हो. 29 साल से राजा भैया इस सीट से विधायक हैं. अगर वोटिंग ज्यादा होती तो गुलशन यादव फायदे में रह सकते थे, लेकिन 2017 की तुलना में कम वोट पड़ना उनके लिए नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है.

राजा भैया को कुंडा से मिल चुके हैं 82% तक वोट

राजा भैया का कुंडा में क्या दबदबा है उसे एक आंकड़े से समझते हैं. राजा भैया को कुंडा विधानसभा सीट से 2002 में 82% वोट मिले थे. वे 2022 से पहले हर बार निर्दलीय ही चुनाव लड़े हैं. पिछले 20 में औसत 71% वोट मिले हैं.

साल 2017 में राजा भैया को 68%, साल 2012 में 68%, 2007 में 65% और साल 2002 में 82% वोट मिले. वहीं इस सीट पर रनर-अप की बात करें तो पिछले 20 साल में कभी भी 18% से ज्यादा वोट नहीं मिला. कई बार तो दूसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार को सिर्फ 6% ही वोट मिले.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1993 से राजा भैया जीत रहे हैं चुनाव

राजा भैया का कुंडा में ऐसा प्रभाव है कि वे लगातार यहां से जीतते आए हैं. साल 1993 में राजा भैया ने पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की, जिसके बाद यह सिलसिला जारी है. समय-समय पर राजा भैया ने कई राजनीतिक पार्टियों से हाथ मिलाया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 में राजा भैया के भाई की हुई थी बुरी हार

राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह जब 2019 में जनसत्ता पार्टी के टिकट पर प्रतापगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़े तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अक्षय प्रताप सिंह को सिर्फ 46,963 वोट ही मिल सके थे. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता ने 436291 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजा भैया के जीत के रिकॉर्ड को देखकर तो यही लगता है कि उन्हें कुंडा से हराना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन उन्हीं के साथी रहे गुलशन यादव इसे कुछ आसान कर सकते हैं. लेकिन सवाल सिर्फ कुंडा का नहीं है. माना जाता है कि राजा भैया के प्रभाव में कई विधायक रहते हैं, ऐसे में क्या वे अबकी बार सरकार बनाने में बड़ी भूमिका में रहेंगे या कुछ सीटों के साथ विधायक बने रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×