उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. अब यूपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बीच मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. जिन्होंने दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
अखिलेश ने शेयर कीं तस्वीरें
मुलायम सिंह यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें तो शेयर कीं, लेकिन उनके कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा. यानी इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन तस्वीरें शेयर कर माहौल को गरम करने की कोशिश की गई है.
लालू यादव बोले- देश को समाजवाद की आवश्यकता
लालू प्रसाद यादव लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान उनके साथ एसपी नेता रामगोपाल यादव और अन्य कुछ नेता मौजूद थे. भले ही अखिलेश ने ट्विटर पर इस मुलाकात को लेकर कुछ न लिखा हो, लेकिन लालू यादव ने तस्वीरों के साथ अपने मन की बात भी लिखी. उन्होंने लिखा,
“देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, गैरर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.”
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात आने वाले चुनावों में राजनीतिक रणनीति को लेकर हो सकती है. लालू और मुलायम की इस मुलाकात में यूपी चुनाव से लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा मुमकिन है. लालू यादव जमानत मिलने के बाद राजनीतिक तौर पर काफी एक्टिव हैं. अब एक बार फिर उन्होंने इस मुलाकात के बाद बता दिया है कि वो सक्रिय राजनीति के कितने करीब हैं. कुल मिलाकर दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात से यही साफ होता है कि यूपी चुनाव के लिए दिल्ली में बिसात बिछाने की तैयारी चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)