ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव के साथ मुलायम सिंह यादव की मुलाकात, यूपी चुनाव की बिछ रही बिसात?

इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव भी रहे मौजूद, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. अब यूपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बीच मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. जिन्होंने दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने शेयर कीं तस्वीरें

मुलायम सिंह यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें तो शेयर कीं, लेकिन उनके कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा. यानी इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन तस्वीरें शेयर कर माहौल को गरम करने की कोशिश की गई है.

0

लालू यादव बोले- देश को समाजवाद की आवश्यकता

लालू प्रसाद यादव लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान उनके साथ एसपी नेता रामगोपाल यादव और अन्य कुछ नेता मौजूद थे. भले ही अखिलेश ने ट्विटर पर इस मुलाकात को लेकर कुछ न लिखा हो, लेकिन लालू यादव ने तस्वीरों के साथ अपने मन की बात भी लिखी. उन्होंने लिखा,

“देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, गैरर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात आने वाले चुनावों में राजनीतिक रणनीति को लेकर हो सकती है. लालू और मुलायम की इस मुलाकात में यूपी चुनाव से लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा मुमकिन है. लालू यादव जमानत मिलने के बाद राजनीतिक तौर पर काफी एक्टिव हैं. अब एक बार फिर उन्होंने इस मुलाकात के बाद बता दिया है कि वो सक्रिय राजनीति के कितने करीब हैं. कुल मिलाकर दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात से यही साफ होता है कि यूपी चुनाव के लिए दिल्ली में बिसात बिछाने की तैयारी चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×