आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही इन दिनों बीमार चल रहे हैं, लेकिन उनके तेवर में कोई कमी नहीं है. इलाज कराने के लिए दिल्ली पहुंचे लालू यादव बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब खत्म हो चुके हैं.
लालू यादव को रांची से दिल्ली ट्रेन से लाया गया है. यहां एम्स में उनका ट्रीटमेंट कराया जाएगा. लालू दिल्ली पहुंचे तो उनकी बेटी मीसा भारती खुद उनको रिसीव करने स्टेशन पहुंची थीं.
नई दिल्ली पहुंचने के बाद, पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने कहा “नीतीश कुमार अब खत्म हो चुके हैं. पूरे बिहार में दंगे हो रहे हैं, बीजेपी ने पूरे बिहार को आग के हवाले कर दिया है.”
लालू को ट्रेन से लाने पर उठे सवाल
लालू को ट्रेन से लाए जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा कि उनके पिता की सेहत खराब है, ऐसे में उनको फ्लाइट से लाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और उनको ट्रेन से आना पड़ा.
बेहतर इलाज के लिए लालू ने मांगी थी अनुमति
लालू का रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज चल रहा था. सोमवार को लालू ने डॉक्टरों से इलाज के लिए बाहर जाने की इच्छा जतायी थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को इसके लिए अनुमति दी थी. अदालत ने दो चिकित्सा दलों की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें अनुमति दी. जेल से कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुधवार को उन्हें रेलवे स्टेशन तक लाया गया. उसके बाद नई दिल्ली के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें- एम्स में होगा लालू प्रसाद का इलाज, ट्रेन से आएंगे दिल्ली
लालू प्रसाद को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव कई तरह की बीमारियां हैं.
उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबीटिज और पथरी की शिकायत है. विशेष सीबीआई अदालत की तरफ से चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू पिछले साल 23 दिसंबर से रांची जेल में हैं.
ये भी पढ़ें- क्या था चारा घोटाला, जिसने बिहार की राजनीति में ला दिया था भूचाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)