ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCP की पहली लिस्ट जारी, सुप्रिया सुले को बारामती से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए एनसीपी की पहली लिस्ट हुई जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अब राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. एनसीपी की इस पहली लिस्ट में महाराष्ट्र की 8 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. एनसीपी ने सुप्रिया सुले को बारामती से टिकट दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्थ पवार का नाम नहीं

इस लिस्ट में सिर्फ 8 ही नाम शामिल हैं, लेकिन फिलहाल अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. यह नाम इसलिए खास है क्योंकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वो पार्थ के लिए अपना नाम लोकसभा चुनाव से वापस ले रहा हूं.

इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अचानक चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी थी. 14 बार चुनावी मैदान में उतर चुके शरद पवार ने कहा था कि ‘मेरे परिवार के दो सदस्य इस बार लोकसभा चुनाव में खड़े हो रहे हैं. इसलिए मैंने सोचा कि इस बार चुनाव न लड़ने का सही समय है.’
0

ये है एनसीपी की पहली लिस्ट

एनसीपी की पहली लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सुप्रिया सुले का है, जिन्हें बारामती से टिकट मिला है. उनके अलावा ईशान्य मुम्बई से संजय दीना पाटिल, रायगढ़ से सुनील तटकरे, ठाणे से आनंद परांजपे, जलगांव से गुलाबराव देवकर, परभणी से राजेश विटेकर, सतारा से उदयन राजे भोसले और कल्याण से बाबाजी पाटील को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले कांग्रेस ने भी अपनी दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की कुछ सीटों का ऐलान किया था. महाराष्ट्र की पांच सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इनमें नागपुर से नाना पटोले, गढचिरोली-चिमुर (एसटी) लोकसभा सीट से डॉ नामदेव दल्लूजी उसेंदी, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से प्रिया दत्त, मुंबई साउथ से मिलिंद मुरली देओरा और सोलापुर लोकसभा सीट से सुशील कुमार एस शिंदे का नाम शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×